लखनऊ:छह जुलाई से बीजेपी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. बीजेपी बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान चला रही है. इस अभियान से भारतीय जनता पार्टी अधिक से अधिक लोगों को पार्टी में जोड़ने का काम कर रही है.
बीजेपी ने प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपने संगठन तंत्र को मजबूत करने के लिए बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान शुरू करने का फैसला किया है. इसके लिए पार्टी ने कई स्तर पर अपनी संगठनात्मक तैयारियां भी तेज की हैं.
सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी की रणनीति. सदस्यता अभियान को लेकर बीजेपी की रणनीति-
- बीजेपी ने छह जुलाई से अपना सदस्यता अभियान शुरू किया है.
- हर स्तर पर यह अभियान चलाया जाएगा.
- बूथ स्तर पर चलने वाले इस अभियान को लेकर लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है.
- बीजेपी का सक्रिय सदस्य बनने के लिए 50 सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का काम करना होगा.
- जो लोग 50 नए सदस्य बनाएंगे उन्हें सम्मानित करने की योजना बनाई गयी है.
सदस्यता अभियान में सक्रिय सदस्य बनने के लिए 50 सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का काम करना होगा. इसके अलावा बीजेपी को जिन बूथों पर वोट नहीं मिले उन्हें भी मजबूत करने के लिए पार्टी अपना पूरा फोकस उन बूथों पर भी केंद्रित करेगी.
-मनीष शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता