लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के विधायकों (Bharatiya Janata Party MLAs) को राष्ट्रपति चुनाव (presidential election 2022) में वोट डालने का प्रशिक्षण देने का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया था. बताया जा रहा है कि यहां हॉल बिना बुकिंग के ही खोल दिया गया था. इसकी जानकारी होने के बाद इस पर कई सवाल उठे. मामले को बढ़ता देखकर बीजेपी की ओर से सोमवार को इसका भुगतान किया गया.
बीजेपी की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए होने वाली वोटिंग का प्रशिक्षण शिविर शनिवार को एलडीए के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया था. लेकिन, इसके लिए कोई शुल्क नहीं जमा किया गया था. आईजीपी के जिस मरकरी हॉल में यह प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था. उसकी फीस एक लाख 6 हजार रुपये है. इस हॉल को बिना भुगतान आयोजन के लिए खोला ही नहीं जाता है. लेकिन, प्रशिक्षण शिविर के लिए यह नियम तोड़ दिया गया.
बुकिंग से जुड़े एक बड़े अफसर ने फोनकर बिना शुल्क जमा कराए हॉल खोलने का आदेश दिया था. रविवार को इस अनियमितता की जानकारी के बाद वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने पूछताछ शुरू की तो अफसरों के होश उड़ गए. दावा किया जा रहा है कि देर शाम हॉल की बुकिंग का एक लाख 6 हजार रुपये एलडीए को मिल गया है. जिसे सोमवार को जमा भी कर दिया गया है. योजना के एक्सईएन अवनींद्र सिंह के मुताबिक, आयोजन जल्दबाजी में हुआ. लिहाजा बिना शुल्क जमा कराए आयोजन की अनुमति दे दी गई थी.