उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: जन जागरण सभा का आयोजन, केंद्रीय मंत्री ने फूंका उप चुनाव का बिगुल - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कैंट विधानसभा में उपचुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत जन जागरण सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय जल मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और लोगों को संबोधित किया.

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सभा को किया संबोधित.

By

Published : Sep 16, 2019, 3:37 AM IST

लखनऊ:कैंट विधानसभा में उपचुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत अवध चौराहे पर जन जागरण सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम ने केंद्रीय जल मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. वहीं मौके पर इलाहाबाद की सांसद रीता बहुगुणा जोशी, मेयर संयुक्ता भाटिया सहित बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सभा को किया संबोधित.

केंद्रीय जल मंत्री ने सभा को किया संबोधित-
सभा को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय जल मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर ऐतिहासिक भूल का सुधार किया है. हमारे देश के लोग एक निशान एक विधान के सपने के साथ जी रहे थे. वो अब पूरा हो गया है.

यह भी पढ़ें:स्वामी चिन्मयानंद मामला: पीड़िता का बयान, कहा- बदल दिया गया कमरे का नक्शा

जन कल्याणकारी योजनाएं वहां भी होगी लागू-
देश में प्रति व्यक्ति पर 3500 रुपये खर्च किया जाता था, लेकिन कश्मीर में 12,750 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च किया जाता रहा. फिर भी वहां की जनता का कोई भला नहीं हो सका. उसका कारण था कि वहां के संविधान के मुताबिक उसकी निगरानी नहीं की जा सकती थी. अब केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं वहां भी लागू होगी. इससे जनता को पूरा लाभ मिलेगा.

50 हजार बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार-
50 हजार बेरोजगारों को जम्मू-कश्मीर में रोजगार उपलब्ध कराने की योजनाओं पर काम किया जा रहा है. कश्मीर में पूरी शांति है, जनजीवन सामान्य है. विश्व के लगभग सभी देश हमारे इस निर्णय के साथ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details