उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बीजेपी ने CAA के समर्थन में निकाली बाइक रैली, हजारों की संख्या में लोगों ने लिया हिस्सा - CAA

लखनऊ के मोहनलालगंज में बीजेपी ने CAA के समर्थन में बाइक रैली का आयोजन किया. 80 किलोमीटर तक चलने वाली रैली का मुख्य उद्देश्य देश में CAA के खिलाफ चल रहे दुष्प्रचार को रोकना है.

ETV BHARAT
बीजेपी ने CAA के समर्थन में निकाली बाइक रैली.

By

Published : Jan 11, 2020, 4:47 AM IST

लखनऊ:जिले के मोहनलालगंज में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के समर्थन में बाइक रैली निकाली. रैली में लोगों को CAA के बारे में दी जानकारी दी गई.

बीजेपी ने CAA के समर्थन में निकाली बाइक रैली.

नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखंड से निकाली गई. तकरीबन 80 किलोमीटर चलनेवाली रैली में लोगों को CAA के प्रति जागरुक किया गया. पिछले दिनों लखनऊ समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में CAA के विरोध में कई जगह विरोध प्रदर्शन की खबरें सामने आई थी.

बता दें कि देश भर में बीजेपी CAA के समर्थन में जन जागरुकता कार्यक्रम चला रहा है. ईटीवी भारत से बीजेपी नेता रामलला वर्मा ने बताया कि रैली लोगों को CAA के बारे में जागरुक करने के लिए बनाई गई है. कुछ लोग CAA के बारे में दुष्प्रचार कर रहे हैं, उन्हें समझाने के लिए रैली का आयोजन किया गया है.

CAA के समर्थन में रैली का आयोजन

  • मोहनलालगंज में बीजेपी ने CAA के समर्थन में बाइक रैली निकाली.
  • रैली में हजारों की संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
  • 80 किलोमीटर तक चलने वाली इस रैली में समाज के सभी तबके के लोगों ने सहभाग लिया.
  • रैली का आयोजन देश में चल रहे CAA के खिलाफ विरोध को रोकना है.
  • बीजेपी पूरे देश में CAA के समर्थन में जन जागरुकता कार्यक्रम चला रही है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: 2020 का पहला उपछाया चंद्रग्रहण आज, जानें कौन सी राशि होगी प्रभावित

CAA में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का प्रावधान है. ऐसे लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए इस अधिनियम को बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details