लखनऊ:जिले के मोहनलालगंज में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के समर्थन में बाइक रैली निकाली. रैली में लोगों को CAA के बारे में दी जानकारी दी गई.
नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखंड से निकाली गई. तकरीबन 80 किलोमीटर चलनेवाली रैली में लोगों को CAA के प्रति जागरुक किया गया. पिछले दिनों लखनऊ समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में CAA के विरोध में कई जगह विरोध प्रदर्शन की खबरें सामने आई थी.
बता दें कि देश भर में बीजेपी CAA के समर्थन में जन जागरुकता कार्यक्रम चला रहा है. ईटीवी भारत से बीजेपी नेता रामलला वर्मा ने बताया कि रैली लोगों को CAA के बारे में जागरुक करने के लिए बनाई गई है. कुछ लोग CAA के बारे में दुष्प्रचार कर रहे हैं, उन्हें समझाने के लिए रैली का आयोजन किया गया है.