लखनऊ :उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के 98 संगठनात्मक जिले हैं. जिनमें से 64 के जिला अध्यक्षों को बदलकर प्रदेश नेतृत्व ने बड़ा संकेत दिया है. भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी औऱ महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह का कार्यकाल लगभग एक साल का हुआ है. जिसमें यह पहला बड़ा बदलाव है. महामंत्री संगठन और प्रदेश अध्यक्ष इस बदलाव के जरिए न केवल अपनी ताकत का अहसास कर रहे हैं, बल्कि आने वाले समय में लोकसभा चुनाव के दौरान टिकटों के वितरण में किस तरह के बड़े परिवर्तन हो सकते हैं, इसका स्पष्ट संकेत भी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्षों की सूची में नजर आ रहा है.
भाजपा संगठन की पुरानी तस्वीर को बदलने की कवायद, 64 जिलों में जिलाध्यक्ष बदले - भाजपा संगठन में फेरबदल
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले भाजपा ने अपने संगठन में बड़ा बदलाव किया है. ईटीवी भारत ने पहले ही भारतीय जनता पार्टी के सांगठनिक ढांचे में बड़े फेरबदल की आहट की खबर से रूबरू कराया था.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 15, 2023, 8:31 PM IST
भारतीय जनता पार्टी यहां पर पिछले करीब 10 साल के सुनील बंसल प्रभाव से भी मुक्त होती नजर आ रही है. इससे पहले प्रदेश कार्यकारिणी घोषित हुई थी. जिसमें कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ था. जिसके चलते कहा जा रहा था कि पार्टी पर अभी सुनील बंसल के आधिपत्य का पूरा प्रभाव है, मगर अब ऐसा नजर नहीं आ रहा.
ईटीवी भारत बहुत पहले ही लिख चुका था कि 70% के करीब जिला अध्यक्षों को बदला जा सकता है. जिसका स्पष्ट नजारा सूची जारी होने पर भी दिखा है. पार्टी की ओर से जो पर्यवेक्षक जिलों में जिला अध्यक्ष का फीडबैक लेने संबंधित नियुक्त किए गए थे. उनमें से अधिकांश ने वर्तमान जिला अध्यक्ष का नकारात्मक फीडबैक दिया था. इसके बाद माना जा रहा था कि लगभग 70% चेहरे बदल जाएंगे. आखिरकार हुआ भी वही. पार्टी ने छह क्षेत्रों में 98 जिलों के 64 जिला अध्यक्षों को बदल दिया है.