लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती में 22000 सीट जुड़वाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी आज भाजपा कार्यालय का घेराव करेंगे. अभ्यर्थियों के नेतृत्वकर्ता अरविंद सिकरवार और विवेक द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा कार्यालयों का घेराव किया जाएगा. यह अभ्यर्थी पिछले करीब 5 महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं. इनकी मांग है कि 68500 भर्ती की रिक्त 22000 सीटों के साथ ही 69000 सहायक शिक्षक भर्ती की सीटों को भी इसमें जोड़ दिया जाए. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के 1.37 लाख पद भरे जाने के आदेश का पालन किया जाए.
अभ्यर्थी अरविंद सिकरवार और विवेक द्विवेदी ने कहा कि 95 दिन से आधा दर्जन से अधिक महिला पुरुष अभ्यर्थी 185 फुट ऊंची पानी की टंकी पर बैठे हुए हैं. लेकिन सरकार ने अभी तक कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है. जिस कारण अभ्यर्थी काफी दुखी और परेशान है.
वहीं, आज अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के जनपदों में भाजपा के कार्यालय पर सुबह 10 बजे से धरना प्रदर्शन शुरू कर अपना मांग पत्र सौंपेंगे तथा राजधानी लखनऊ में दोपहर बाद जिला अधिकारी कार्यालय व भाजपा कार्यालय में ज्ञापन देंगे.
इसे भी पढ़ें - Purvanchal Expressway : 300 किमी का सफर 3 घंटे में, कल जनता को समर्पित करेंगे पीएम मोदी
यह अभ्यर्थियों की मांग
उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया में 22000 रिक्त पदों को जोड़कर भर्ती कराई जाए. इनका कहना है कि हजारों b.Ed बीटीसी छात्र बेरोजगार भटक रहे हैं. इन पदों को भर्ती प्रक्रिया में जोड़ने से उन्हें नौकरी पाने का अवसर मिल जाएगा.
हालांकि, सरकार की तरफ से भी जल्द ही दूसरी भर्ती प्रक्रिया भी लाने की घोषणा की जा चुकी है. राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था कि प्राथमिक शिक्षकों के 51 हजार से अधिक पद रिक्त हैं और जल्द ही भर्ती दी जाएगी. शिक्षा मित्रों को एक और मौका दिया जाएगा.
उनका कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग में पिछले 2 वर्षों से कोई नई भर्ती नहीं हुई है, जो 68500 और 69000 शिक्षकों की भर्ती हुई है. वह सुप्रीम कोर्ट से शिक्षामित्रों के समायोजन रद्द होने की वजह से हुई है. आरटीआई से प्राप्त डाटा के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में अब भी डेढ़ लाख से ज्यादा पद खाली हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप