लखनऊ :भाजपा ओबीसी मोर्चा की कार्यशाला सोमवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में शुरू की गई. भाजपा मुख्यालय पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप के साथ वर्कशॉप का उद्घाटन किया. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'ओबीसी समाज का वोटर भाजपा के साथ चट्टान की तरह खड़ा हुआ है.'
भाजपा मुख्यालय पर दो सत्रों में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि 'दो लाख से ज्यादा पिछड़ों को जोड़ने की मुहिम है. मोदी और योगी सरकार की योजनाएं लोगों तक पहुंचाई जाएंगी. अखिलेश यादव की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष का PDA पूर्ण रूप से फेल है. हमारी सरकार दलित और पिछड़ों के साथ है. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ओबीसी समाज चट्टान की तरह बीजेपी के साथ जुड़ा हुआ है और 2024 में 80 की 80 लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश जीत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने में मदद करेगा. लोकसभा में दानिश अली प्रकरण पर उन्होंने कहा कि यह मुस्लिम तुष्टिकरण की घटिया और घिनौनी राजनीति है. उन्होंने कहा कि जब संसद में माफी मांग ली गई है तो इस पर राजनीति करना गलत है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि महापुरुष किसी जाति, धर्म और क्षेत्र के नहीं होते. महापुरुष देश के होते हैं और देश में रहने वाले सबके होते हैं. जो मानता है उसका धन्यवाद है.'