लखनऊः भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने रविवार को राज्यसभा उपचुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. भाजपा ने उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. हाल ही में दिवंगत हुए भाजपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य हरिद्वार दुबे की जगह डॉ. दिनेश शर्मा को भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा भेज रही है. दिनेश शर्मा अगले 3 साल राज्यसभा सदस्य बनेंगे. फिलहाल डॉक्टर दिनेश शर्मा उत्तर प्रदेश में विधान परिषद सदस्य हैं. उनके राज्यसभा के लिए निर्वाचित होते ही उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की एक सीट रिक्त हो जाएगी.
भाजपा ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को बनाया प्रत्याशी
भाजपा ने पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 3, 2023, 3:44 PM IST
|Updated : Sep 3, 2023, 4:08 PM IST
सूत्रों के मुताबिक, हरिद्वार दुबे भारतीय जनता पार्टी का ब्राह्मण चेहरा थे. डॉ दिनेश शर्मा के राज्यसभा जाने पर भारतीय जनता पार्टी ब्राह्मणों को आकर्षित करने का एक और मौका पा सकती है. माना जा रहा है कि अगर नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल का कोई विस्तार 2024 लोकसभा चुनाव के पहले होता है तो डॉ. दिनेश शर्मा को मंत्रालय में भी मौका मिल सकता है.
बता दें कि डॉ. दिनेश शर्मा इससे पहले लखनऊ मेयर सीट पर दो बार महापौर चुने जा चुके हैं. पिछली बार योगी सरकार में दिनेश शर्मा उपमुख्यमंत्री बनाए गए थे. 2022 के विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद डॉ. दिनेश शर्मा कोउपमुख्यमंत्री नहीं बनाया गया था. इनकी जगह पार्टी के एक अन्य ब्राह्मण नेता ब्रजेश पाठक को उत्तर प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनाया गया. इसके दिनेश शर्मा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और गुजरात राज्य के प्रभारी रह चुके हैं. पार्टी के सदस्यता प्रमुख बनने के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने दुनिया में सर्वाधिक सदस्यता वाली पार्टी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया था. बता दें कि डॉ. दिनेश शर्मा लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर भी हैं.