लखनऊ :लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी निकट भविष्य में जिला पंचायत अध्यक्षों, पार्षदों ब्लाॅक प्रमुख के अलावा प्रधानों की अलग-अलग कार्यशाला का आयोजन करेगी. जिसकी शुरुआत अगस्त से हो जाएगी. इसके अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी संपर्क अभियानों और अलग-अलग वर्गों के सम्मेलनों के माध्यम से भी जनता के बीच पहुंचेगी.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष के साथ हुई बैठक के बाद इस बात की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मीडिया के समक्ष की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश महासंपर्क अभियान के दौरान देश में अव्वल साबित हुई है. इस संबंध में रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि महासंपर्क अभियान उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक कामयाब रहे. राष्ट्रीय महामंत्री संगठन की बैठक पार्टी की नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है. जिसमें आगामी कार्यक्रमों की वृहद रूपरेखा तय की जाती है.