उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले जन प्रतिनिधियों के सम्मेलन कराएगी भाजपा : भूपेंद्र सिंह चौधरी - प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष के साथ हुई बैठक के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मीडिया से आगे की रणनीति साझा की है. लोकसभा चुनाव 2024 में जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्षों, पार्षदों ब्लाॅक प्रमुख के अलावा प्रधानों की अलग-अलग कार्यशाला आयोजित करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 22, 2023, 9:07 PM IST

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताई लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति. देखें खबर

लखनऊ :लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी निकट भविष्य में जिला पंचायत अध्यक्षों, पार्षदों ब्लाॅक प्रमुख के अलावा प्रधानों की अलग-अलग कार्यशाला का आयोजन करेगी. जिसकी शुरुआत अगस्त से हो जाएगी. इसके अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी संपर्क अभियानों और अलग-अलग वर्गों के सम्मेलनों के माध्यम से भी जनता के बीच पहुंचेगी.

भूपेंद्र सिंह चौधरी .


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष के साथ हुई बैठक के बाद इस बात की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मीडिया के समक्ष की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश महासंपर्क अभियान के दौरान देश में अव्वल साबित हुई है. इस संबंध में रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि महासंपर्क अभियान उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक कामयाब रहे. राष्ट्रीय महामंत्री संगठन की बैठक पार्टी की नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है. जिसमें आगामी कार्यक्रमों की वृहद रूपरेखा तय की जाती है.

उन्होंने कहा कि पार्टी मुख्य रूप से जनप्रतिनिधियों के बीच अब कार्यशाला का आयोजन करके लोगों तक अपनी बात को और मजबूती से पहुंचाएगी. उत्तर प्रदेश में पार्षदों महापौरों जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाॅक प्रमुखों की सबसे अधिक संख्या भारतीय जनता पार्टी से ही जुड़ी है. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि इस संबंध में पहला सम्मेलन हरियाणा में आयोजित किया जाएगा. इसके बाद में अलग-अलग सम्मेलनों के माध्यम से जनप्रतिनिधियों के बीच में पार्टी का आगामी रोड मैप तय किया जाएगा. इस बैठक में पार्टी ने 14 सीटों पर भी चर्चा की है जिनको 2019 में हम हार गए थे.

यह भी पढ़ें : यूपी में योगी सरकार ने छेड़ा पौधरोपण अभियान, इन जिलों में मंत्रियों ने रोपे पौधे

ABOUT THE AUTHOR

...view details