लखनऊ : साथ छोड़कर जाने वालों के लिए भारतीय जनता पार्टी सहारा देने में कभी नहीं चूकी. कल्याण सिंह हों या उमा भारती, दारा सिंह भी उसी सूची में शामिल हैं. ऐसे ही गठबंधन के सहयोगी भी भाजपा के साथ आते जाते रहते हैं. ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर भाजपा की ओर अग्रसर है. ऐसे ही कभी चौधरी अजीत सिंह एनडीए का हिस्सा थे अब माना जा रहा है कि निकट भविष्य में उनके पुत्र जयंत चौधरी भी भारतीय जनता पार्टी गठबंधन का हिस्सा बन सकते हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का यह उदारवाद जारी है. पार्टी का इस बारे में कहना है कि निश्चित तौर पर जो भी भाजपा की रीति नीति के साथ चलेगा पार्टी अपने साथ जोड़ने में गुरेज नहीं करेगी.
जनवरी 2022 मैं छोड़ कर गए थे कई विधायक, दो वापस, एक की वापसी की तैयारी
जनवरी 2022 में विधानसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान, धर्म सिंह सैनी के अलावा कई अन्य नेता भाजपा छोड़कर गए थे. इनमें से दारा सिंह चौहान और लखीमपुर के विधायक पार्टी में वापस आ गए. धर्म सिंह सैनी वापस आने को तैयार हैं. इसके अलावा अगर गठबंधन की बात करें तो ओमप्रकाश राजभर जो पहले भाजपा के साथ थे विधानसभा चुनाव 2017 में वे समाजवादी पार्टी के साथ चले गए. मगर 2024 लोकसभा से पहले हुए फिर भाजपा के साथ आ गए हैं. ऐसे ही राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी भी निकट भविष्य में भाजपा गठबंधन का हिस्सा हो सकते हैं.