उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा आगरा-बरेली में आज करेंगे चुनाव प्रचार, कोहरे के चलते कार्यक्रम में बदलाव

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज उत्तर प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर हैं. इस मौके पर वह आगरा और बरेली में पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे. वहीं, कोहरे के चलते जेपी नड्डा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.

जेपी नड्डा का दौरा.
जेपी नड्डा का दौरा.

By

Published : Jan 20, 2022, 9:41 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 11:28 AM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. जहां कई संगठनात्मक बैठकें करेंगे और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे. इस दौरान नड्डा डोर टू डोर प्रचार के माध्यम से भाजपा के लिए वोट भी मांगेंगे. वहीं, कोहरे के चलते जेपी नड्डा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.

चुनाव आयोग ने कोरोना को देखते हुए बड़ी रैलियों और सभाओं पर रोक लगा रखी है. चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को दिशा निर्देश दिया है कि वह केवल 5 लोगों को लेकर डोर टू डोर प्रचार कर सकते हैं. जनसंपर्क किया जा सकता है. ऐसे में वर्चुअल सभाओं का जोर है. यह पहली बार होगा कि जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी अभियान में निकल रहे हैं.

नड्डा 21 जनवरी को प्रातः 10 बजे आगरा पहुंचेंगे. सुबह 10ः20 बजे कलेक्ट्रेट चौराहा स्थित प्रसिद्ध राउली महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद सुबह 10ः50 बजे एसएनजी गोल्ड रिसॉर्ट, आगरा, फतेहपुर सीकरी, मथुरा, फिरोजाबाद क्षेत्र की विधानसभाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसी स्थान पर 11ः50 बजे अलीगढ़, हाथरस, एटा, मैनपुरी क्षेत्र की विधानसभाओं के पार्टी पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे.

ये भी पढ़ेंः 26 साल में पहली बार सांसद बने थे अखिलेश, अब पिता मुलायम की सियासी विरासत हासिल करने उतरेंगे...


राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा आज दोपहर 02ः30 बजे बरेली पहुंचेंगे. दोपहर 02ः50 बजे आईआईएम हॉल, बरेली में प्रमुख पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. शाम 04ः45 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष बरेली में चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का अनुसरण करते हुए डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार करेंगे. देर शाम 07ः15 बजे बरेली जिले की विधानसभाओं के प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों के साथ बैठक करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 21, 2022, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details