लखनऊःउत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में सभी पार्टियों ने अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में भाजपा को फिर से यूपी में सत्ता दिलाने के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं का यूपी में दौरा लगातार जारी है. अब पार्टी की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President JP Nadda) उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. जेपी नड्डा 7 अगस्त को लखनऊ और 8 अगस्त को आगरा में पार्टी की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों और संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लेंगे.
भाजपा के प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 7 अगस्त को सुबह 11 बजे राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे. इसके बाद जेपी नड्डा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रदेश के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ही पार्टी के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों की बैठक को भी संबोधित कर आवश्यक मार्गदर्शन करेंगे. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे. यहां पर पार्टी की संगठनात्मक बैठकों में उपस्थित पदाधिकारियों और अन्य प्रमुख नेताओं का मार्गदर्शन करेंगे.