लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने 2 दिवसीय दौरे पर देर शाम राजधानी लखनऊ पहुंचे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, मंत्री स्वाति सिंह विधायक सुरेश चंद तिवारी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी, सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और आला अधिकारी मौजूद रहे.
कोर कमेटी की बैठक
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा योगी सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद पार्टी दफ्तर पर ही यूपी बीजेपी के कोर कमेटी की बैठक होगी. इस बैठक में नड्डा के अलावा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल मौजूद रहेंगे.
इन बिंदुओं पर चर्चा की संभावना
बैठक में सरकार और संगठन पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. आगामी पंचायत चुनाव को लेकर संगठन की तैयारी और सरकार के कामकाज पर मंथन होगा. भविष्य की रणनीति तय की जाएगी. पार्टी पंचायत चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरना चाह रही है. ताकि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मजबूत नींव रखी जा सके. इसके अलावा बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा किए जाने की संभावना जताई जा रही है.