लखनऊ : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने यूपी के भाजपा सांसदों (BJP MP) को 28 और 29 जुलाई को दिल्ली बुलाया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) की तैयारियों और संगठन के अभियान व कार्यक्रमों के मद्देनजर महत्वपूर्ण बैठक (UP BJP MP Meeting) बुलायी है. इस बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh), प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल (Sunil Bansal) और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह (Radhamohan Singh) भी उपस्थित रहेंगे.
जेपी नड्डा ने बुलायी यूपी भाजपा सांसदों की बैठक, विधानसभा चुनाव की रणनीति पर होगा मंथन - स्वतंत्र देव सिंह
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसदों की महत्वपूर्ण बैठक बुलायी है. यह बैठक 28 और 29 जुलाई को दिल्ली में होगी.
इस महत्वपूर्ण बैठक में 2022 के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) की तैयारी और आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश में भाजपा नेतृत्व द्वारा चलाये जाने वाले अभियानों को लेकर मंथन होगा. इन सभी अभियानों और चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने को लेकर सांसदों को भी जिम्मेदारी दी जाएगी.
जानकारी के अनुसार 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सांसदों को सक्रिय होकर विधानसभा चुनाव के लिए जुट जाने के साथ ही चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के लिये यह महत्वपूर्ण बैठक बुलायी गयी है. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने, संगठन की मजबूती और भाजपा प्रदेश नेतृत्व की तरफ से संगठन को मजबूत करने को लेकर अगस्त महीने में चलाए जाने वाले अभियान व कार्यक्रमों में सांसदों को शामिल किए जाने को लेकर बैठक में चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें -'राकेश टिकैत के साथ कोई किसान नहीं है, वो राजनीतिक दलों का शिकार बन गये हैं'