आगरा: जनपद में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने CAA के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि संगठन को आगे बढ़ाने में कार्यकर्ता का मान-सम्मान रखा जाएगा और साथ मिलकर हम आगे बढ़ेंगे. हमारी पार्टी नीतियों और कार्यकर्ताओं के आधार पर खड़ी है. कार्यकर्ताओं की चिंता करना और विचार के लिए समर्पित रहना, मैं इसको आगे बढ़ाने का काम करूंगा.
हमारी पार्टी नीतियों और कार्यकर्ताओं के आधार पर खड़ी है: जेपी नड्डा
14:40 January 23
यूपी के आगरा में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने caa के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इसमें उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी नीतियों और कार्यकर्ताओं के आधार पर खड़ी है.
यह मेरा सौभाग्य है कि मैं यह कार्यभार तब संभाल रहा हूं, जब एक वैश्निक हस्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में पार्टी की नुमांइदगी कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी जी की नीतियों को धरती पर उतारना, पार्टी को सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलाना मेरी जिम्मेदारी रहेगी.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दृढ़ इच्छाशक्ति को दिखाते हुए 70 सालों से चले आ रहे कुछ गलत फैसलों को बदल दिया. 2019 में भाजपा के 303 सांसद जीतकर आए और पिछले 8 महीनों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वो काम हुए, जो पिछले 70 वर्षों से लंबित थे.
इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हताश हो चुकी है. कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व मानसिक दिवालियेपन से गुजर रहा है.