लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार की शाम प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल अभी भी लॉकडाउन में हैं. वह केवल ट्वीट करते हैं और प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं. जनता के बीच जाने से घबरा रहे हैं. जिंदा समाज वही होता है जो अच्छा काम करने वाले का उत्साहवर्धन करे और खराब काम करने वालों को घर बैठने का इंतजाम करे. अमेरिका समेत यूरोपीय देशों में कोरोना काल में वहां की जनता सड़कों पर आ गई. वहीं भारत की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा जताया.
प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते जेपी नड्डा. कांग्रेस कहती थी 370 हटा तो खून खराबा हो जाएगा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री बने हैं. वह भी केवल छह साल में. नेता बहुत बनते हैं, लेकिन जो नेता जनता के साथ जुड़कर काम करता है, उसे ही इस तरह से स्थान मिलता है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद-370 हटाया गया. कांग्रेस कहती थी कि खून खराबा हो जाएगा. फिर कहा इलेक्शन में आइए बताएंगे. जम्मू कश्मीर में चुनाव हुए, कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वोट मिलाने के बाद भी बीजेपी का ज्यादा है. हैदराबाद में बीजेपी जीती. यूपी और बिहार में भी भाजपा को जीत मिली.
आज देश में कोविड की 10 लाख जांच
नड्डा ने कहा कि हम सबको समझना होगा कि कोरोना सबके लिए था. भारत के पास वह व्यवस्था नहीं थी. सारा यूरोप अचंभा था. देश में लॉकडाउन लगाया. उस समय 1500 जांच होती थी. आज 10 लाख कोविड सैम्पल की जांच हो रही है. यूपी में अकेले डेढ़ लाख जांच हो रही है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उस समय भारत में वेंटिलेटर नहीं बनता था. आज देश में वेंटिलेटर बन रहा है.
20 करोड़ बहनों के खाते में भेजे गए रुपये
जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वे लोग डिजिटल का विरोध कर रहे थे. आज उसी डिजिटलीकरण की वजह से 20 करोड़ बहनों के खाते में पांच-पांच सौ रुपये भेजे हैं. अब वे लोग पूछते हैं कि आत्मनिर्भर भारत क्या है. आगरा का लेदर, लखनऊ का चिकन, मुरादाबाद के पीतल को विश्व स्तर का उत्पाद बनाया जाएगा. योगी सरकार ने हर जिले के एक उत्पाद की ब्रांडिंग करने की ठानी है. बीजेपी ने चार करोड़ भोजन के पैकेट बांटे.
मोदी की योजनाओं का मजाक उड़ाया
यूपी में दो करोड़ शौचालय बना है. यह महिलाओं के लिए इज्जत और सम्मान की बात है. महिलाओं को बीमारी से बचाया जा सकेगा. इसे वे लोग नहीं समझ रहे. इसी तरह जनधन योजना का मजाक उड़ाया गया. 2014 तक 10 करोड़ खाते थे. आज करीब 50 करोड़ बैंक खाते हैं. यूपी में एक करोड़ 47 लाख गैस कनेक्शन दिया गया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह समेत पार्टी के अन्य मंत्री नेता सरकार के मंत्री मौजूद रहे.