लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी और योगी आदित्यनाथ सरकार में बदलाव की अटकलों पर विराम लगता दिखाई दे रहा है. यह संकेत कहीं और से नहीं बल्कि यूपी बीजेपी मुख्यालय से मिल रहे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने बुधवार को हालांकि इसका खंडन तो नहीं किया लेकिन पार्टी के मीडिया सेल के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा कि वो मौजूदा नेतृत्व को ही चमकाएं. पार्टी के प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी से उन्होंने कहा कि वो प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री की टीम के साथ सामंजस्य बिठाकर काम करें ताकि पार्टी को मजबूती प्रदान की जा सके.
जारी है अटकलों का दौर
दरअसल भारतीय जनता पार्टी और योगी आदित्यनाथ सरकार में भारी फेरबदल की अटकलें पिछले कुछ समय से लगाई जा रही हैं. कभी सरकार में बड़े फेरबदल की चर्चा की जा रही है तो कभी यूपी भाजपा में नए चेहरों को दायित्व देने की बात हुई है. हालांकि, पार्टी और सरकार की तरफ से अभी तक न तो कोई खंडन किया गया और न ही इसकी पुष्टि की गई. गत सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष लखनऊ पहुंचे तो यह चर्चा और तेज हो गयी.
बैठक के केंद्र में विधानसभा चुनाव
सोमवार से बैठकों का दौर जारी है. बीएल संतोष की बैठकों से दूसरी बातें निकल कर आने लगीं. उन्होंने प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंत्रियों के साथ अलग-अलग बैठक की. बैठक के बारे में बताया गया कि 2022 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को फिर से सत्ता में लाने के लिए यह सारी कवायद चल रही है.