लोकसभा चुनाव 2024 जीतने के लिए कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र, प्रशिक्षण टोली के साथ बैठक - राष्ट्रीय महामंत्री संगठन
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने दूसरे दिन लखनऊ में बैठक की.
Etv Bharat
By
Published : Jul 24, 2023, 9:15 AM IST
|
Updated : Jul 24, 2023, 10:14 AM IST
देखें पूरी खबर
लखनऊ : लोकसभा चुनाव की तैयारियों को हर स्तर पर आगे बढ़ाने पर जुटी भाजपा ने रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की और आगामी रणनीति पर चर्चा की. भाजपा की बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए.
प्रशिक्षण टोली के साथ की बैठक
राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रशिक्षण टोली की बैठक की और उसमें कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर ट्रेनिंग देने को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि 'प्रशिक्षण टीम के लोग यह सुनिश्चित करें कि हमारे कार्यकर्ताओं की बूथ स्तर तक की जो टोली है, उन सबको पार्टी की रीति नीति के साथ ही विपक्षी दलों के कामकाज और भाजपा के कामकाज में अंतर और भाजपा राष्ट्र निर्माण को लेकर काम करती है. यह बात बताई जाए और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से कैसे अपने अच्छे काम और विपक्षी दलों के तुष्टीकरण की नीति जन जन तक पहुंचाने का काम करना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को मिशन 2024 को जीतने का मंत्र भी दिया.'
प्रशिक्षण टोली के साथ की बैठक
उन्होंने कहा कि 'यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करने को लक्ष्य बनाकर हमें जनता तक जाना है. इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष और निकाय प्रतिनिधियों की टोली को भाजपा नेतृत्व प्रशिक्षण के लिए हरियाणा भेजने को लेकर फैसला किया है. 7 अगस्त से भाजपा के प्रशिक्षण कार्यक्रम को हरियाणा में राष्ट्रीय स्तर पर शुरू कराया जाएगा. क्षेत्रीय स्तर पर निकाय और पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण के माध्यम से रीति-नीति के बारे में बताया जाएगा. साथ ही कैसे विपक्षी दलों की नीतियों को जनता के बीच उजागर करनी है, ऐसे तमाम विषयों पर कार्यकर्ताओं को ट्रेनिग दी जायेगी. प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ने की नीति पर भाजपा हाईकमान का पूरा फोकस है. केंद्र की सत्ता में फिर आने के लिए प्रदेश की 80 लोकसभा सीटें बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. इसको लेकर भाजपा हर स्तर पर काम कर रही है. प्रदेश में भाजपा के 67 जिला पंचायत अध्यक्ष और लगभग 1100 से अधिक पंचायत सदस्य हैं, जिन्हें पार्टी की रीति नीति के साथ ही बूथ प्रबंधन की भी जानकारी देनी है. भाजपा की इस बैठक में सभी प्रमुख नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे.'
प्रशिक्षण टोली के साथ की बैठक (फाइल फोटो)
राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल सन्तोष ने कहा कि 'पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर जन्मसम्पर्क अभियान चलाया गया और लोगों तक पहुंचने का काम हुआ. महा-जनसम्पर्क अभियान की सफलता के लिए पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के साथ ही प्रदेश के कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि महा-जनसम्पर्क अभियान के तहत घर-घर सम्पर्क अभियान, लोकसभा रैलियां, व्यापारी सम्मेलन, प्रबुद्ध सम्मेलन, सम्पर्क से समर्थन सहित सभी कार्यक्रमों व अभियानों में उत्तर प्रदेश भाजपा का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जिम्मेदारियां और चुनौतियां बढ़ने वाली हैं, इसलिए लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्येक कार्यक्रम व अभियान की पूर्व तैयारी तथा कार्यक्रम क्रियान्वयन के तैयार रोडमैप के साथ हर चुनौती से निपटने का तंत्र तैयार करना है.' इसके साथ ही लोकसभा प्रवास योजना के तहत विगत चुनाव में प्रतिकूल परिणाम वाली 14 लोकसभा सीटों में चलाये गये कार्यक्रम, अभियान, प्रवास सहित विभिन्न विषयों की समीक्षा भी की गई.