उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: आज CM योगी से मिलेंगे BJP के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, कल इन मंत्रियों से करेंगे मुलाकात - bl santosh visit lucknow

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष अपने दो दिवसीय दौरे पर आज लखनऊ पहुंचे हैं. यहां प्रदेश पदाधिकारियों के साथ वह बैठक करेंगे. अपने दो दिवसीय दौरे पर बीएल संतोष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे.

बीएल संतोष का लखनऊ दौरा
बीएल संतोष का लखनऊ दौरा

By

Published : May 31, 2021, 2:24 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष अपने दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंच गए हैं. मौजूदा समय में वह पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में हैं. दोपहर 3 बजे प्रदेश पदाधिकारियों के साथ उनकी बैठक होने वाली है. इसके बाद वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक करेंगे. मंगलवार को योगी सरकार के मंत्रियों से मिलने का कार्यक्रम तय हुआ है.

योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और भारतीय जनता पार्टी में बदलाव की अटकलों के बीच राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष के लखनऊ पहुंचने से सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है. हालांकि, पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि बीएल संतोष सांगठनिक कार्यों के संबंध में ही बैठक करेंगे. उनकी बैठक प्रदेश पदाधिकारियों के साथ होगी.

बैठक में ये रहेंगे उपस्थित

जानकारी के मुताबिक, दोपहर 3 बजे प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ होने वाली बैठक का स्थान स्पष्ट नहीं है. अनुमान है कि बैठक मुख्यमंत्री आवास कालिदास मार्ग-5 पर होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के अलावा दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद हो सकते हैं.

कल इन मंत्रियों से करेंगे मुलाकात

बीएल संतोष सोमवार को प्रदेश पदाधिकारियों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक करने के बाद मंगलवार को मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. खबर है कि राष्ट्रीय महामंत्री संगठन ने ज्यादातर मंत्रियों को अलग-अलग समय पर बुलाया है. सुबह सबसे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को समय दिया गया है. उनके बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, सुरेश खन्ना समेत अन्य मंत्रियों को समय मिला है.

इसे भी पढे़ं-अलीगढ़ में मौत का तांडव जारी, तीन और लोगों ने तोड़ा दम, वजह साफ नहीं

मंत्रियों से मुलाकात को लेकर अलग-अलग कयास लगाया जा रहा है. सोमवार को भी जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह कानून मंत्री बृजेश पाठक वन मंत्री दारा सिंह चौहान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना समेत अन्य मंत्री उनसे मिलने पार्टी दफ्तर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details