उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के महासचिव अरुण सिंह ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने राज्यसभा के लिये नामांकन कर दिया. समाजवादी पार्टी की तंजीन फातिमा की खाली हुई सीट पर राज्यसभा के लिये चुनाव होना है. तंजीन फातिमा रामपुर सदर विधानसभा सीट से विधानसभा के लिये चुनी गयी हैं.

अरुण सिंह
अरुण सिंह

By

Published : Dec 2, 2019, 2:50 PM IST

लखनऊःभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने सोमवार को विधानसभा के सेंट्रल हॉल में राज्यसभा के लिए नामांकन किया. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत अन्य महत्वपूर्ण नेता मौजूद रहे.

अरुण सिंह ने किया नामांकन.

अरुण सिंह ने नामांकन के बाद कहा-

  • भारतीय जनता पार्टी में संगठन के लिये लंबे समय से काम करता आ रहा हूं..
  • यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है. कार्यकर्ता निष्ठा रूप से, पूरी लगन से काम करता रहे, तो पार्टी अवश्य कार्यकर्ताओं पर ध्यान देती है.
  • विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा है. सबसे अधिक राज्यों में हमारी सरकारें हैं.
  • पार्टी की एक विचारधारा है, उस विचारधारा के आधार पर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं.
  • पीएम मोदी किसानों के मसीहा हैं, उनके नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है.
  • उसी के साथ-साथ लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्य बन रहा है.
  • प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है, उसमें मुझे जो भी मौका मिलेगा मैं पूरा योगदान एक राज्य सभा सांसद के नाते करूंगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा समेत पार्टी के सभी विधायकों को धन्यवाद देता हूं. जिन्होंने मुझे समर्थन दिया ,एक साधारण से कार्यकर्ता को राष्ट्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी मिली. इसके बाद आज उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए मैने नामांकन किया. पार्टी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी एक साधारण कार्यकर्ता को दी है. इसके लिए मैं पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.
-अरुण सिंह, राष्ट्रीय महासचिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details