उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज से भाजपा सांसद सपा से बांदा सीट पर लड़ेंगे चुनाव - lucknow news

प्रयागराज से भाजपा सांसद श्यामाचरण गुप्ता ने भाजपा से खुद को अलग नहीं किया है, लेकिन सपा ने उन्हें बांदा से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. भाजपा में ऐसी चर्चा चल रही है कि इस बार उनका टिकट कटने वाला था. इसलिए उन्होंने सपा का दामन थामा है.

सांसद श्यामाचरण गुप्ता

By

Published : Mar 16, 2019, 3:16 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका दिया है. प्रयागराज से बीजेपी के सांसद श्यामाचरण गुप्ता को समाजवादी पार्टी ने बांदालोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित कर दिया है. श्यामाचरण गुप्ता समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी घोषित होने तक बीजेपी में ही थे और उन्होंने बीजेपी छोड़ने को लेकर कोई बात नहीं कही थी. समाजवादी पार्टी ने भाजपा सांसद श्यामाचरण को बांदा से उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

सांसद श्यामाचरण गुप्ता सपा से लड़ेंगे चुनाव

हालांकि बीजेपी इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. बीजेपी केसांसद को सपा प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर राजनीति तेज हो गई है. लोकसभा चुनाव से पहले सपा का भाजपा के लिए यह तगड़ा झटका भी साबित हो सकता है. बताया जाता है कि सांसद श्यामाचरण गुप्ता कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते हैं और उन्हें सपा का उम्मीदवार बनाया जाना यह अपने आप में एक बड़ी बात आने वाले समय में हो सकती है.

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेता भले ही खुलकर नबोल रहे हों, लेकिन यह भी तर्क देते हुए कहते हैं कि श्यामाचरण गुप्ता को बीजेपी इस बार अपना प्रत्याशी नहीं बना रही थी. उनका टिकट काटे जाने की बात हो रही थी, ऐसे में वह भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.



ABOUT THE AUTHOR

...view details