पीलीभीत :यूपी टीईटी (UPTET) परीक्षा पेपर लीक होने को लेकर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया है. सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया है कि पेपर लीक मामले में शामिल शिक्षा माफियाओं पर कार्रवाई होनी चाहिए, छोटी मछलियों पर कार्रवाई से काम नहीं चलेगा.
दरअसल, उत्तर प्रदेश में 28 नंवबर को UPTET की परीक्षा संपन्न होनी थी. पेपर से ठीक पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पेपर से संबंधित तमाम चीजें वायरल होने लगी थीं. इसके बाद आनन-फानन में पेपर को निरस्त कर दिया गया. वहीं, परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा दिए ही वापस लौटना पड़ा. ऐसे में पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने यूपी टीईटी परीक्षा पेपर लीक होने के मामले को लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बताया है.
सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि इस दलदल की छोटी मछलियों पर कार्रवाई करने से काम नहीं चलेगा. उनके राजनैतिक संरक्षक और शिक्षा माफियाओं पर कठोर कार्रवाई सरकार को करनी चाहिए. इसके साथ ही बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा- अधिकांश शैक्षणिक संस्थानों के मालिक राजनैतिक रसूखदार ही हैं, इन पर कार्रवाई कब होगी ?
इसे भी पढ़ें-भीषण हादसा : सड़क हादसे में बाइक सवार 5 लोगों की मौत, मचा हाहाकार
लगातार सरकार पर आक्रमक हैं वरुण गांधी
यह कोई पहला मामला नहीं है कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते नजर आए हों. इससे पहले भी सांसद वरुण गांधी ने किसानों के समर्थन में आते हुए सरकार के खिलाफ तमाम ट्वीट किए थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखे थे. इसके बाद हाल ही में जब सांसद वरुण दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत आए थे, तभी वरुण गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए किसानों के समर्थन में आकर एमएसपी (MSP) की मांग की थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप