उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद वरुण गांधी बोले-मैं सरकार के आगे गिड़गिड़ाउंगा नहीं, किसानों के लिए सीधे कोर्ट जाऊंगा - Political news of Pilibhit

पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो साझा किया है, जिसमें सांसद मंडी के अधिकारी को लताड़ लगाते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं आखिर में उन्होंने कहा कि अब अगर किसानों के साथ गलत व्यवहार व भ्रष्टाचार के मामले सामने आए तो फिर वे सरकार के सामने हाथ-पैर नहीं जोड़ेंगे, बल्कि सीधे कोर्ट का रूख करेंगे.

भाजपा सांसद वरुण गांधी का योगी सरकार पर प्रहार
भाजपा सांसद वरुण गांधी का योगी सरकार पर प्रहार

By

Published : Oct 29, 2021, 1:58 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 5:36 PM IST

लखनऊ: पहले लखीमपुर खीरी और फिर पीलीभीत की मंडी में किसान ने अपनी फसल को आग के हवाले कर दिया. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद एक बार फिर से पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने सूबे की योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने ट्वीट किया कि जब तक एमएसपी की वैधानिक गारंटी नहीं होगी, ऐसे ही मंडियों में किसानों का शोषण होता रहेगा. इस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

भाजपा सांसद वरुण गांधी का योगी सरकार पर प्रहार

वहीं, अपने ट्विटर पर उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया है, जिनमें वे एक अधिकारी से किसानों की समस्याओं को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने तो यह भी कहा कि किसानों द्वारा उनकी फसल में आग लगाए जाने की घटना को कमतर कर नहीं देखा जा सकता है. पहले लखीमपुर खीरी फिर पीलीभीत और अब देखते ही देखते 17 जिलों से किसानों के फसल जलाने से संबंधित मामले सामने आए हैं. आज किसानों को एक साथ कई समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है.

अधिकारी को लगाई लताड़
इतना ही नहीं सांसद ने मंडी अधिकारी पर कई आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि आपके लोग किसानों से बाहर 1200 रुपये प्रति क्विंटल फसल की खरीद करते हैं और फिर आप उस फसल को 1900 रुपये की दर से खरीद लेते हैं. ऐसे में अब सारी चीजे खुलकर सामने आ रही हैं. इतना ही नहीं आगे उन्होंने अधिकारी को लताड़ लगाते हुए कहा कि किसान पहले से ही परेशान हैं और अब आप उन्हें परेशान न करें. कृपया किसानों की बद्दुआ मत लें.

इसे भी पढ़ें - UP के सबसे गरीब विधायकों की सूची में टॉप पर कांग्रेस के 'लल्लू'

मेरा प्रतिनिधि क्रय केंद्र पर रिकॉर्ड व साक्ष्य एकत्रित करेगा
आगे उन्होंने कहा कि अब उनका एक प्रतिनिधि प्रत्येक क्रय केंद्र पर तैनात रहेगा, जो रिकॉर्ड व साक्ष्य एकत्रित करने का काम करेगा और इसके बावजूद भी अगर भ्रष्टाचार व किसानों के साथ क्रूरता की घटनाएं सामने आई तो फिर वे सरकार के पास हाथ-पैर नहीं जोड़ेंगे, बल्कि कोर्ट का रूख करेंगे और आरोपियों को गिरफ्तार कराएंगे. हालांकि, यह पहला मौका नहीं था, जब सांसद ने योगी सरकार के खिलाफ सख्त रूख अख्तियार किया हो, बल्कि इससे पहले ही वे किसानों के मुद्दे को लेकर योगी सरकार को घेरते रहे हैं. असल में वरुण गांधी का ये ट्वीट कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद आया है और दोनों ने ही किसानों के मुद्दे पर राज्य की योगी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं.

सांसद वरुण गांधी.

किसान लूटा जा रहा है लेकिन उनकी आवाज उठाने वाला कोई नहीं
दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे सांसद वरुण गांधी ने मंडी में किसानों से मुलाकात करने के बाद कहा, मैं किसानों की हालत देखकर आहत हूं. लगातार देश में किसान लूटा जा रहा है लेकिन उनकी आवाज उठाने वाला कोई नहीं है. मंडी निरीक्षण करने पहुंचे सांसद वरुण गांधी ने डिप्टी आरएमओ से कहा कि प्रदेश भर में धान खरीद सुस्त है लेकिन देखने वाला कोई नहीं. तमाम तरीके के कारण बताकर किसानों के धान को रिजेक्ट किया जाता है.


कागजों पर हो रही धान की खरीद
सांसद वरुण गांधी ने कहा कि मैं बहेड़ी से निरीक्षण करने के बाद पीलीभीत पहुंचा हूं. बहेड़ी में मैंने 5 क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया, जिसमें से तीन सिर्फ कागजों पर चल रहे थे. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं जब कागजों पर ही धान खरीद होगी तो किसान का क्या हाल होगा. कृषि प्रणाली पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है. वरुण गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के तराई जिले का किसान बड़ी प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है. खाद की कमी है तमाम दिक्कतों का सामना किसानों को करना पड़ रहा है, इसके बावजूद भी अगर किसान को भ्रष्टाचार का सामना करने पड़े तो ऐसे में जवाबदेही और पारदर्शिता की नीति पर सवाल उठता है. सांसद वरुण गांधी ने कहा कि मंडियों में धान खरीद के नाम पर सिर्फ किसान को बुलाकर परेशान किया जाता है, बल्कि झूठे कारण बताकर इनके धान को काला पीला हरा बताकर रिजेक्ट कर दिया जाता है. जिससे यह किसान बाहर जाएं और माफियाओं के हाथों अपना धान बेच दें और वह माफिया 2 दिन बाद इन्हीं धान को मंडी में सरकारी खरीद के रूप में दर्ज करा दें.

क्या आज भी भूखा नंगा किसान देखना चाहते हैं
सांसद वरुण गांधी ने कहा कि मैं इस देश का नागरिक हूं और किसान मेरे भाई हैं. क्या हम आज भी वही 1920 का भूखा नंगा किसान देखना चाहते हैं, जिसके रीढ़ की हड्डी दिख रही हो और दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हो. सांसद वरुण गांधी ने कहा कि देश आगे बढ़ रहा है, ऐसे में हमें किसानों को कंधे पर लेकर चलना चाहिए पैरों के नीचे किसानों को नहीं रखा जा सकता.

सरकार से लेकर प्रशासनिक व्यवस्था तक किसान के हालात के लिए जिम्मेदार
सांसद वरुण गांधी ने कहा कि सरकार, प्रशासन सब किसान की हालात के लिए जिम्मेदार हैं. यह कोई नहीं कह सकता कि उनकी जिम्मेदारी नहीं है. मैंने भी किसानों की जिम्मेदारी ली है, इसलिए मैं यहां पर आया हूं जब मैंने इन सब से वोट मांगे थे तो इन सब के भविष्य की देखरेख करना मेरा कर्तव्य है. आज अगर किसान शोषित है पीड़ित है तो यह मेरी भी जिम्मेदारी है. मेरे साथ साथ उत्तर प्रदेश चला रहे उन लोगों की भी जिम्मेदारी है, क्योंकि उन्होंने भी किसानों से समर्थन मांगा था और 3 महीने बाद फिर से मांगेंगे. ऐसे में किसानों को भूखा नहीं मारा जा सकता. यह सवाल किसी जात धर्म का नहीं है बल्कि सवाल हमारे देश का है. जब देश में खाद्य सुरक्षा नहीं रहेगी तो देश भूखा मरेगा. कमरतोड़ मेहनत करने वाले किसानों को जब देश में अपना हिस्सा महसूस नहीं होगा तो हम देश का भविष्य नहीं सुधार पाएंगे.

भ्रष्टाचार के सबूत के साथ कोर्ट जाएं जनप्रतिनिधि
सांसद वरुण गांधी ने कहा कि अब हम कांटों पर कमिश्नरी में मंडियों में अपने प्रतिनिधि नियुक्त करने जा रहे हैं, जो पारदर्शी व्यवस्था लागू कराने के लिए काम करेंगे. इसके साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि किसानों को भ्रष्टाचार का सामना न करना पड़े. इसके साथ-साथ वरुण गांधी ने अन्य जनप्रतिनिधियों से भी निवेदन किया कि वह भी इस मुहिम में शामिल हों. हर जगह अपना प्रतिनिधि बैठाए अगर किसी को भी भ्रष्टाचार का एक भी सबूत मिले तो कोर्ट जाकर भ्रष्टाचार में शामिल सभी लोगों को जेल भिजवाने का काम करें. क्योंकि न ही किसानों का उत्पीड़न और न ही भ्रष्टाचार बर्दाश्त किया जा सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 29, 2021, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details