लखनऊ:भाजपा सांसद वरुण गांधी ने प्रदेश सरकार की ओर से रात में 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाए जाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना- यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है. सांसद वरुण गांधी ने आगे लिखा कि उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें ईमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमीक्रोन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कई मौकों पर सरकार की नीतियों और जनता की समस्याओं को लेकर सवाल खड़े करते हुए वरुण गांधी ने भाजपा नेतृत्व पर निशाना साधा था. पिछले काफी समय से वरुण गांधी बगावती तेवर अख्तियार किए हुए हैं, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी भी पूरी तरह से चुप है.