उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुप्रीम कोर्ट जल्द करे फैसला, राम मंदिर बनाने के लिए तैयार है देश की जनता: शिव प्रताप शुक्ला

मध्यस्थता कमेटी की रिपोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले पर महत्वपूर्ण फैसला दिया है. 6 अगस्त से कोर्ट इस मामले का अंतिम निर्णय निकालने तक रोजाना सुनवाई करेगा. कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने प्रतिक्रिया दी है.

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले शिव प्रताप शुक्ला.

By

Published : Aug 3, 2019, 12:35 PM IST

नई दिल्ली/लखनऊ:2 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले पर अहम फैसला सुनाया है. मध्यस्थता कमेटी की रिपोर्ट पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच ने 6 अगस्त से इस मामले की नियमित सुनवाई करने का फैसला दिया. कोर्ट के इस फैसले पर भाजपा राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि काफी लंबे समय से इस फैसले की प्रतीक्षा थी. अब देश की जनता सुप्रीम कोर्ट के अंतिम फैसले का इंतजार कर रही है. फैसला आते ही देशवासी राम मंदिर बनाएंगे.

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले शिव प्रताप शुक्ला.

शिवप्रताप शुक्ला की प्रतिक्रिया

पूर्व वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि लोगों की काफी समय से चाहत थी कि इस मुद्दे पर हर रोज सुनवाई का फैसला किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर सरकार को नहीं बल्कि जनता को बनाना है. शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि जनता केवल सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details