लखनऊःप्रदेश की राजधानी के मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर बेसिक शिक्षा खंड कार्यालय में आयोजित हिंदी दिवस कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने हिंदी दिवस के बारे में बात करते हुए कहा कि हिंदी को हमें महत्व देना चाहिए. यदि हिंदुस्तान इंग्लैंड पर कब्जा करता तो, हिंदी आज इंग्लैंड में बोली जाने वाली भाषा होती.
प्रेरणा ऐप पर पुनर्विचार करे प्रदेश सरकार
कौशल किशोर का कहना है कि सरकार को इस प्रेरणा ऐप के बारे में दोबारा से विचार अवश्य करना चाहिए. क्योंकि कई जगह इसका विरोध किया जा रहा है. वहीं जब ऑनलाइन फोटो को अपलोड किया जाता है. तो उसके मिस यूज न होने की जिम्मेदारी कोई लेने को तैयार नहीं है. यहां तक गूगल ने भी इसके मिस यूज न होने की गारंटी अब तक नहीं ली है. प्रदेश सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए और शिक्षकों की और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति को मॉनिटर करने के लिए प्रेरणा ऐप लॉन्च किया. इसमें शिक्षकों को सुबह प्रार्थना के समय और दोपहर मिड-डे मील तथा छुट्टी के समय छात्र-छात्राओं के साथ सेल्फी खींच कर इस प्रेरणा ऐप पर अपलोड करना होगा. जिसका प्रदेश में कई जगह शिक्षकों ने विरोध भी किया है. सरकार को शिक्षकों की उपस्थिति को ही दर्ज करना हो तो वह थंब इंप्रेशन का भी इस्तेमाल कर सकती है.
नए मोटर व्हीकल एक्ट से पुलिस जनता का कर रही उत्पीड़न
वहीं भारत सरकार के लागू किए गए नए मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में बताते हुए सांसद ने कहा कि पुलिस कहीं न कहीं ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के बजाय जनता का उत्पीड़न कर रही है. सर्वप्रथम पुलिस को जनता को यह समझाना चाहिए कि ट्रैफिक नियम क्या है. किस तरीके से ट्रैफिक नियमों का पालन करें. वहीं जुर्माने की राशि अधिक किए जाने पर सांसद का कहना है कि सरकार इस पर विचार कर रही है.