उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हर की पैड़ी पर हुआ सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती का अस्थि विसर्जन

रीता बहुगुणा जोशी की छह साल की पोती दिवाली की रात को आग में बुरी तरह झुलस गई थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. शनिवार को उसका अस्थि विसर्जन हरिद्वार में किया गया.

रीता बहुगुणा जोशी की पोती का अस्थि विसर्जन
रीता बहुगुणा जोशी की पोती का अस्थि विसर्जन

By

Published : Nov 21, 2020, 10:12 PM IST

हरिद्वार: यूपी के प्रयागराज से सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी अपनी पोती किया की अस्थियां विसर्जित करने परिवार सहित शनिवार को हरिद्वार पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ उनके भाई और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद थे.

अस्थि विसर्जन.

हर की पैड़ी पर पंडित आदित्य वशिष्ठ ने पूरे विधि-विधान के साथ अस्थि कलश को विसर्जित करवाया. बता दें कि दिवाली के दिन सांसद रीता बहुगुणा जोशी की 6 साल की पोती अपनी मां के साथ मामा के घर गई हुई थी. दिवाली के दिन काफी बच्चे घर की छत पर खेल रहे थे. इसी दौरान पटाखे से वहां आग लग गई और उनकी छह साल की पोती आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई थी.

पढ़ें-दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले में लाखों नहीं सिर्फ 26 साधु करेंगे शाही स्नान, ये है वजह

किया को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली रेफर किया जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details