गाजियाबाद: कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के बागपत से भाजपा सांसद ने दिल्ली पुलिस में कार्यरत अपनी लोकसभा क्षेत्र के लोगों का हाल जाना. दरअसल उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के सांसद सत्यपाल सिंह ने बागपत जिले के पुलिसकर्मी जो कि दिल्ली में तैनात थे, उनका हाल जाना. सांसद ने जूम ऐप के माध्यम से जुड़कर तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत की. बता दें कि सांसद सत्यपाल सिंह मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर भी रह चुके हैं.
सांसद सत्यपाल सिंह ने जूम एप से दिल्ली पुलिसकर्मियों का जाना हाल - सांसद सत्यपाल सिंह
राजधानी में दिल्ली पुलिस में तैनात कोरोना योद्धा की इलाज न मिलने के कारण मौत हो गई थी, जिसके कारण सांसद सत्यपाल सिंह ने दिल्ली पुलिस में तैनात लोगों का दर्द जानने की अनोखी पहल पेश की है. इस अवसर पर दिल्ली पुलिस में तैनात सतेंद्र गुलिया ने भी सांसद सत्यपाल सिंह को बताया कि दिल्ली पुलिस के कमिश्नर जवानों का अच्छे से ध्यान रख रहे हैं.
सांसद ने पेश की अनोखी पहल
बता दें कि पिछले दिनों राजधानी में दिल्ली पुलिस में तैनात कोरोना योद्धा को इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई थी. इसके कारण सांसद सत्यपाल सिंह ने दिल्ली पुलिस में तैनात लोगों का दर्द जानने की अनोखी पहल पेश की है. इस दौरान दिल्ली पुलिस में तैनात सतेंद्र गुलिया ने भी सांसद सत्यपाल सिंह को बताया कि दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव जवानों का अच्छे से ध्यान रख रहे हैं. वहीं गांव में सिंचाई के लिए नहर में पानी की व्यवस्था और एक बस की सुविधा कराने की अपील की है.
पुलिसकर्मियों में खासा उत्साह
सांसद ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद उन्हें अपने मूल गांव लौटना है. सांसद ने भी जूम ऐप पर जुड़े पुलिसकर्मियों से बिना रोक-टोक किसी समस्या से अवगत कराने के लिए कहा था. वहीं दिल्ली पुलिसकर्मियों में भी इस बात का खासा उत्साह देखने को मिला कि उनके क्षेत्र के जन प्रतिनिधि को अपनी जिम्मेदारी का कितना एहसास है कि वे दूसरे प्रदेश में काम कर रहे अपने क्षेत्र के लोगों की फिक्र कर रहे हैं. साथ ही व्यस्त होने के बावजूद भी लोगों का हालचाल जान रहे हैं.