लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर ने लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर निशाना साधा है. मोहनलालगंज से भाजपा के सांसद कौशल किशोर ने फेसबुक और ट्विटर पर लिखा है कि लखनऊ पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने में फ्लॉप साबित हो रही है. हत्या और लूट की घटनाएं लगातार हो रही हैं.
भाजपा सांसद का पुलिस पर हमला, कहा- नकारात्मक रवैये के चलते अपराध निरंकुश
भाजपा सांसद कौशल किशोर ने ट्वीट करते हुए लखनऊ पुलिस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पुलिस के नकारात्मक रवैया के चलते लखनऊ में अपराध निरंकुश हो चुके हैं. हत्या और लूट की घटनाएं लगातार हो रही हैं.
भाजपा सांसद कौशल किशोर.
ट्वीट कर पुलिस पर हमला
- भाजपा सांसद कौशल किशोर ने ट्वीट करते हुए लखनऊ पुलिस पर हमला बोला है.
- उन्होंने कहा कि पुलिस के नकारात्मक रवैया के चलते लखनऊ में अपराध निरंकुश हो चुके हैं.
- इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हत्या और लूट का सिलसिला बदस्तूर जारी है.
- भाजपा सांसद कौशल किशोर ने कहा कि नकारात्मक छवि की वजह से कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है.