लखनऊ:भाजपा सांसद कौशल किशोर की बहू के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद मंगलवार शाम हजरतगंज के सिविल अस्पताल से उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है. सांसद की बहू ने रविवार रात अपने पति आयुष से मिलने की जिद करते हुए हाथ की नस काट ली थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था. हाथ की नस काटने से पहले उसने दो वीडियो वायरल कर खुदकुशी करने की धमकी दी थी.
वीडियो वायरल कर पति को ठहराया था दोषी
वायरल वीडियो में सांसद की बहू ने रोते हुए कहा था कि मैं अब दुनिया से जा रही हूं. उसने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी मौत के जिम्मेदार आयुष तुम हो और तुम्हारे माता-पिता एवं अन्य घर वाले हैं. इसके बाद उसने अपने हाथ की नस काट लिया. उसके हाथ से खून निकलता देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने उसे को आनन-फानन में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. भर्ती होने के बाद उसने कहा था कि अब उसके पास जीने का कोई मकसद नही बचा है. सब कुछ खत्म हो गया है. उसके घर वाले भी उसे नहीं पहचान रहे हैं, उसे आयुष चाहिए, लेकिन वह उसे छोड़कर चला गया है. इसलिए अब वह इस दुनिया में नहीं रहना चाहती.
ये भी पढ़ें: बीजेपी सांसद की बहू ने की आत्महत्या की कोशिश, काटी हाथ की नस
अस्पताल से मिली छुट्टी
सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके नंदा ने बताया कि उसके हाथ में चार पांच जगह कट थे. हालांकि गनीमत यह थी कि हाथ की कोई नस नहीं कटी थी. निदेशक डॉ सुभाष सुंदरियाल ने बताया कि मंगलवार को उसकी तबीयत ठीक होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
इसे भी पढ़ें:आयुष गोलीकांड : नफरत में बदली मोहब्बत की कहानी