लखनऊ:राजधानी के मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने 'नशा मुक्ति अभियान' चलाया है, जिसमें वे युवाओं को प्रतिज्ञा दिला रहे हैं कि युवा नशे से दूर रहें.
अभियान के बारे में जानकारी देते सांसद कौशल किशोर. 'नशा मतलब नाश'
नशे के कारण न जाने कितने परिवार बिखर गए. इनमें से एक सांसद कौशल किशोर का भी है. कौशल किशोर के बेटे आकाश किशोर की मौत 19 अक्टूबर को अत्यधिक नशा करने के कारण लिवर डैमेज होने से हो गई थी. इसके बाद सांसद कौशल किशोर ने एक अभियान छेड़ दिया है. इसमें नव युवकों को शामिल किया जा रहा है और उन्हें नशा न करने की शपथ दिलाई जा रही है.
नशा मुक्ति अभियान का आयोजन
सांसद कौशल किशोर ने बताया कि बेटे की मौत के बाद से ही उन्होंने यह नशा मुक्ति का अभियान छेड़ा है और आने वाली पीढ़ियों को नशा मुक्त करने के लिए वह लगातार अभियान चलाते रहेंगे. 3 दिसंबर को भी युवाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जाएगी. सांसद ने बताया कि यह अभियान रुकने वाला नहीं है. सांसद कौशल किशोर ने बताया कि शराबबंदी एकमात्र जरिया नहीं है कि हम युवाओं को नशे से मुक्त करा सकें. बिहार हो या फिर गुजरात जहां शराबबंदी है, वहां लोग आज भी शराब का सेवन करते हैं.
इसे भी पढे़ं-सीएम योगी ने कोविड से बचाव और इलाज के लिए सुदृढ व्यवस्था रखने के दिये निर्देश