उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ETV BHARAT से बोले भाजपा सांसद, 'अवैध वसूली में लिप्त है लखनऊ पुलिस, CM से करूंगा बात' - कौशल किशोर ने लखनऊ पुलिस पर आरोप लगाया

भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर ने लखनऊ पुलिस पर आरोप लगाया है. उन्होंने ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस अवैध वसूली में लिप्त है. दिनदहाड़े आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. साथ ही उन्होंने इसकी शिकायत सीएम योगी से भी करने की बात कही.

etv bharat
भाजपा सांसद कौसल किशोर.

By

Published : Dec 30, 2019, 5:52 PM IST

लखनऊ: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने लखनऊ पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि लखनऊ पुलिस अवैध वसूली में लिप्त है और दिनदहाड़े घटनाएं हो रही हैं. बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए यह बात कही.

बीजेपी सांसद से बातचीत करते संवाददाता.
भाजपा सांसद कौशल किशोर ने कहा कि लखनऊ के अंदर ताबड़तोड़ लूट की घटनाएं हो रही हैं. पुलिस की कस्टडी में गोली मारी जाती है. अपराधी बेखौफ हैं. लोगों में पुलिस का डर खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की तमाम घटनाएं हैं, जो लगातार हो रही हैं. पुलिस ने कार्रवाई तक नहीं की. अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दी जाती है. बताया जाता है तो वे एक कान से सुनते हैं और दूसरे कान से निकाल देते हैं.

कौशल किशोर ने साथ ही यह भी कहा कि लखनऊ में कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं, जो ईमानदार हैं और कर्मठता से अपना काम भी कर रहे हैं. हम उनका स्वागत करते हैं. लेकिन ऐसे भी पुलिस के लोग हैं जो लगातार लूटपाट कर रहे हैं और सरकार की छवि भी खराब कर रहे हैं. जनप्रतिनिधि होने के नाते हमें इसे सुधारने को लेकर प्रयास करना है.

ये भी पढ़ें: भगवा रंग में बदले की भावना के लिये कोई जगह नहीं- प्रियंका गांधी

बीजेपी सांसद ने कहा कि लोग अपनी समस्या अधिकारी से बताते हैं लेकिन सुनवाई नहीं होती. इन्हीं बातों को लेकर मैं सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलूंगा और सभी बातों को उनके सामने रखूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details