लखनऊ : बीजेपी राज्यसभा सांसद बृजलाल ने कोविड-19 की लड़ाई में एक करोड़ रुपये अपनी निधि से दिए हैं. सांसद निधि की यह धनराशि उनके गृह जनपद सिद्धार्थनगर के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए खर्च किया जाएगा.
राज्यसभा सांसद बृजलाल ने बताया कि उनके जिले के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट नहीं था. इसलिए उन्होंने सांसद निधि से यह धनराशि दी है. वह चाहते हैं कि सिद्धार्थनगर में लोग कोरोना वायरस को परास्त करें. इसके लिए जरूरी है कि जिन लोगों में संक्रमण हुआ है, उनका ठीक से उपचार किया जाए. यह तभी संभव होगा, जब अस्पतालों में अच्छी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना से कोविड-19 मरीजों के साथ-साथ नान कोविड मरीजों के लिए भी उपयोगी साबित होगा.