लखनऊ/ बुलंदशहर: भाजपा सांसद भोला सिंह ने त्योहारों को लेकर मंगलवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि त्योहार मनाते समय हमें ये ध्यान रखना चाहिए कि हमारी वजह से किसी को कोई समस्या न हो.
ईद से ठीक पहले दिया बयान
लखनऊ/ बुलंदशहर: भाजपा सांसद भोला सिंह ने त्योहारों को लेकर मंगलवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि त्योहार मनाते समय हमें ये ध्यान रखना चाहिए कि हमारी वजह से किसी को कोई समस्या न हो.
ईद से ठीक पहले दिया बयान
भाजपा सांसद भोला सिंह ने ईद से ठीक एक दिन पहले कहा कि हिन्दू होली, दिवाली, रक्षाबंधन मनाते हैं लेकिन हमारे त्योहारों के कारण कभी किसी को कोई भी असुविधा नहीं होती. उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म के त्योहार के कारण लोगों को असुविधा न हो और अगर ऐसा होता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
सांसद भोला सिंह ने आगे कहा कि 'आपको अपनी धार्मिक धावनाओं को व्यक्त करने का एक स्थान निर्धारित किया गया है अगर इसके बावजूद भी लोग सड़कों पर अवरोध उत्पन्न करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए'. आपको बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन में बीजेपी सांसद को नजरबंद कर दिया गया था.