मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से अपना दल (एस) की सांसद अनुप्रिया पटेल ने हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज मिर्जापुर 2 (MIRZAPUR) पर जनपद को बदनाम करने का आरोप लगाया है. सांसद का कहना है कि इस वेब सीरीज में जिले को हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है. अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट कर सीएम योगी और पीएम मोदी से इस मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है.
अनुप्रिया पटेल की मिर्जापुर वेब सीरीज पर आपत्ति, पीएम मोदी से की कार्रवाई की मांग - MP Anupriya Patel on mirzapur 2 web series news
मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर 2 (MIRZAPUR) वेब सीरीज पर जिले को बदनाम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस वेब सीरीज में जिले को हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है.
अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर वेब सीरीज पर जताई आपत्ति.
सांसद अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट कर लिखा पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मिर्जापुर विकासरत है. यह समरसता का केंद्र है. मिर्जापुर नामक वेब सीरीज के जरिए इसे हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है. इस सीरीज के माध्यम से जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है. मिर्जापुर जिले की सांसद होने के नाते मेरी मांग है कि इसकी जांच होनी चाहिए और इसके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए.
Last Updated : Oct 24, 2020, 4:45 PM IST