लखनऊःउत्तरप्रदेश शिया व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार दोनों बोर्डों के चर्चा का विषय मुख्यमंत्री तक पहुंच चुकी है. पूर्व मंत्री और भाजपा विधान परिषद सदस्य मोहसिन रजा ने शनिवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर शिया वक्फ बोर्ड की लिखित शिकायत दी और बोर्ड की तमाम कमियों को सामने रखा.
मीडिया में वायरल मोहसिन रजा के सीएम योगी को दिए गए पत्र में कहा गया है कि 'शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर लगातार अतिक्रमण बने हैं और इसकी आय का दुरुपयोग होने के कारण पसमांदा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की अब तक मदद नहीं हो सकी है. इसी के साथ बोर्डों की वक्फ निधि की भी हालत बेहत गंभीर है.' मोहसिन रजा ने अपनी लिखित शिकायत में कहा कि दोनों बोर्डों की पिछली बार हुई जांच और उसकी आख्या से स्पष्ट है कि वक्फ बोर्ड की कार्य प्रणाली विधिवत नहीं है. मोहसिन रजा ने आगे कहा कि वक्फ बोर्ड अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर रहा है.