लखनऊ:योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह द्वारा सीओ बीनू सिम को धमकाने का ऑडियो वायरल होने के बाद बीजेपी एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने स्वाति सिंह के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने सीओ को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते यह दायित्व होता है कि वह प्रशासनिक अधिकारियों से बात करें.
अधिकारी अपने दायित्वों का करें निर्वहन
बीजेपी एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे अपने पत्र में लिखा है कि संसदीय जनतंत्र में निर्वाचित सरकार के अधीन अपने दायित्वों का निर्वहन करना प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी है. संसदीय अनुभाग द्वारा जारी प्रोटोकॉल संबंधी शासनादेश में स्पष्ट उल्लेख है कि अधिकारी जनप्रतिनिधि की बात को गंभीरता पूर्वक सुनेंगे और उस पर समुचित कार्रवाई भी करेंगे. ऐसा करने में यदि कोई कठिनाई हो तो अधिकारी उक्त कठिनाई से जनप्रतिनिधि को अवगत कराएंगे.
सीओ को किया जाए निलंबित
एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि प्रदेश सरकार के मंत्री स्वाति सिंह ने ऐसा कुछ नहीं कहा, जो संसदीय गरिमा के विपरीत हो, बल्कि अधिकारी ने मंत्री से हुई बातचीत को स्वयं वायरल कर प्रशासनिक सेवा नियमावली का घोर उल्लंघन किया है. उनका आचरण मंत्री परिषद एवं विधायिका की गरिमा के सर्वथा विपरीत एवं दंडनीय है. इसलिए तत्काल प्रभाव से सीओ को निलंबित किया जाना चाहिए. बीजेपी एमएलसी ने कहा कि कोई जनप्रतिनिधि मंत्री जन समस्याओं के समाधान हेतु किसी अधिकारी से याचक भाव में बात नहीं कर सकता जनहित में निर्देश देना उसका विधायी अधिकार भी है.