लखनऊ :भाजपा विधायक डाॅ. नीरज बोरा ने रविवार को लाला लाजपत राय की मूर्ति का अनावरण किया. मूर्ति का अनावरण अलीगंज स्थित लाला लाजपत राय पार्क में किया गया. इस दौरान विधायक डाॅ. नीरज बोरा ने कहा कि जीवनभर ब्रिटिश राज का सामना करते हुए अपने प्राणों की परवाह न करने वाले पंजाब केसरी लाला लाजपत राय भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक अहम सिपाही थे.
उन्होंने कहा कि देश के लिए उनकी निष्ठा और देशभक्ति के कारण वह हमारी यादों में सदैव अमर हैं. गरम दल का एक प्रमुख नेता होने के साथ-साथ लाला लाजपत राय हमेशा ही देश को खुद से ऊपर मानते थे. राष्ट्रपुरुष लाला लाजपत राय की मूर्ति का अनावरण करना उनके लिए गौरव की बात है.