उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होम आइसोलेशन में रहने वालों को निशुल्क दवाइयां दे रहे भाजपा विधायक - लखनऊ में बीजेपी विधायक बांट रहे मुफ्त दवाई

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के उत्तरी विधानसभा के भाजपा विधायक डॉक्टर नीरज बोरा तमाम कोरोना मरीजों की मदद कर रहे हैं.

लखनऊ
लखनऊ

By

Published : May 9, 2021, 5:24 PM IST

लखनऊः जिले के उत्तरी विधानसभा के भाजपा विधायक डॉक्टर नीरज बोरा कोरोना महामारी से निपटने में स्थानीय स्तर पर अहम योगदान दे रहे हैं. वह होम आइसोलेशन वाले मरीजों को दवा निशुल्क वितरित कर रहे हैं. रविवार को भी उन्होंने क्षेत्र में विभिन्न लोगों को दवा वितरित की. उनकी मदद से ऐसे लोग राहत पा रहे हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं या अकेले रहते हैं.

लगातार बढ़ रहा संक्रमण
कोरोना संक्रमण लगातार विकराल हो रहा है. राजधानी सहित पूरे उत्तर प्रदेश और सभी राज्यों में आंकड़े दिन-प्रतिदिन बढ़ते नजर आ रहे हैं. इससे सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. तमाम लोग को दवा ,ऑक्सीजन, हॉस्पिटल और वेंटिलेटर के अभाव में परेशान हैं.

डॉ. नीरज बने मददगार
संकट की इस घड़ी में उत्तर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक डॉ. नीरज बोरा द्वारा क्षेत्रीय लोगों के लिए दवाओं का निशुल्क वितरण वरदान साबित हो रहा है. इससे प्रारंभिक स्तर पर ऐसे लोगों को दवाओं का वितरण किया जा रहा है, जो अपने घरों में अपना उपचार कर रहे हैं. इस दवा के वितरण से ऐसे लोगों को काफी हद तक एक आशा की किरण दिख रही है. विशेषतौर पर निचले वर्ग के लोगों को इससे काफी लाभ मिल रहा है. साथ ही उन लोगों को भी राहत मिल रही है, जो अपने घरों में अकेले निवास करते हैं.

इसे भी पढ़ेंः काम नहीं, प्रचार कर रही है योगी सरकार : आप

ये बोले डॉ. नीरज
स्थानीय भाजपा विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने ईटीवी संवाददाता से बातचीत में बताया कि क्षेत्रवासियों के लिए सेवा भाव से अपना दायित्व को निभाते हुए, कोरोना संक्रमित लोगों जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, उन लोगों को निशुल्क दवा का वितरण हमारे कार्यकर्ता द्वारा किया जा रहा है. पूरा प्रयास है कि सभी जरूरतमंद लोगों तक दवा को पहुंचाया जा सके. साथ ही कहा कि यदि क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को कोरोना से संबंधित दवा की किट की जरूरत हो तो हमारे कार्यकर्ता से संपर्क कर दवाओं को प्राप्त कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details