लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी के सुलतानपुर की लम्भुआ विधानसभा सीट से विधायक देवमणि द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी ने मुख्यमंत्री से राम मंदिर आंदोलन में बलिदान हुए कारसेवकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी व पेंशन देने की मांग की है. बता दें कि बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी पिछले काफी समय से सीएम योगी को कई पत्र लिखकर चर्चा में हैं.
कारसेवकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी व पेंशन की मांग
मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी से मुलाकात के दौरान भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने उन्हें एक पत्र भी सौंपा है. इस पत्र में भाजपा विधायक ने कारसेवकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी व पेंशन दिए जाने की मांग की है. भाजपा विधायक ने पत्र में लिखा है कि 500 वर्ष की अवधि के बाद सर्वोच्च न्यायालय के सबसे ऐतिहासिक फैसले ने भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है. सीएम योगी को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा कि आपके कुशल नेतृत्व में पूरे प्रदेश में अमन चैन कायम है, जिसकी उत्तर प्रदेश एवं देश की जनता भूरि-भूरि प्रशंसा कर रही है.