लखनऊ : पश्चिमी लखनऊ के विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने बीजेपी की जीत से उत्साहित होकर सपा-बसपा गठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन चोरों का गठबंधन था, इसलिए जनता ने उनके मुंह पर तमाचा मारा है.
दरअसल, बीजेपी की जीत के बाद विधायक सुरेश श्रीवास्तव राजधानी के राजाजीपुरम स्थित कोठारी बंधु पार्क में जश्न मना रहे थे. लोग ढ़ोल-नगाड़ों की धुन पर थिरक रहे थे. इसी दौरान विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने गठबंधन पर तंज कसा.
बीजेपी की जीत का कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न. विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने गठबंधन पर कसा तंज
- सपा-बसपा गठबंधन चोरों का गठबंधन है.
- जनता ने चोरों के मुंह पर तमाचा मारा है.
- बीजेपी की जीत का श्रेय पीएम मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को जाता है.
- पीएम ने जनता से समर्थन मांगा और जनता ने मोदी सरकार बना दी.
मोदी जी ने जनता को यह विश्वास दिलाया था कि हमें सरकार में लाइये, हम जनता की सेवा करेंगे. आतंकवाद को समाप्त करेंगे. सपा-बसपा का जो गठबंधन था वो चोर-चोर मौसेरे भाई जैसा गठबंधन था.
सुरेश श्रीवास्तव, विधायक, पश्चिमी लखनऊ