लखनऊ: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमील शम्सी को जान से मारने की धमकी मिली है. जिसके बाद उन्होंने राजधानी लखनऊ के चौक कोतवाली में तहरीर देकर एक मुकदमा दर्ज कराया है. अमील शम्सी के मुताबिक, उन्हें व्हाट्सएप कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने उन्हें कश्मीर मुद्दे पर अपनी जुबान को बंद रखने को कहा है. अमील शम्सी के बताया कि धमकी देने वाले ने कहा कि, हिंदूवादी नेताओं की दलाली करना बंद करो और कश्मीर मुद्दे पर अपनी जुबान बंद रखो वरना तुम्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा. अमील शम्सी की तरफ से तहरीर मिलने के बाद चौक कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता अमील शम्सी को मिली जान से मारने की धमकी - लखनऊ न्यूज
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमील शम्सी को पाकिस्तान के नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में उन्होंने राजधानी लखनऊ के चौक कोतवाली में तहरीर देकर एक मुकदमा दर्ज कराया है.
पाकिस्तान के नंबर से मिली धमकी
भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमील शम्सी शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जब्बाद के रिश्तेदार भी बताए जाते हैं. उन्हें धमकी देने वाले फोन नंबर की जांच की गई, तो वह नंबर पाकिस्तान का निकला. कोतवाली इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने बताया अमील शम्सी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सर्विलांस सेल के माध्यम से मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. अमील शम्सी को पहले से ही सुरक्षा मिली हुई है, जरूरत पड़ने पर उन्हें और भी सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.