उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के अल्पसंख्यक पढ़ेंगे उर्दू में लिखी पीएम मोदी की मन की बात - मन की बात का उर्दू अनुवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी तक मन की बात के तहत जिन विषयों पर चर्चा की, बीजेपी ने उसका संकलन किया है. रमजान के महीने में उर्दू में अनुवादित मन की बात किताब अल्पसंख्यकों के बीच बांटने की तैयारी की जा रही है.

Mann Ki Baat written in Urdu
Mann Ki Baat written in Urdu

By

Published : Mar 24, 2023, 7:51 PM IST

लखनऊ :यूपी में पासमांदा मुसलमानों को गोलबंद करने में जुटी बीजेपी अब पीएम मोदी की मन के बात के जरिये अल्पसंख्यकों के बीच पैठ बनाएगी. भारतीय जनता पार्टी का अल्पसंख्यक मोर्चा 13 वीं रमजान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2022 में हुई मन की बात का उर्दू अनुवाद मौलानाओं के बीच वितरित करेगा. इसके लिए मन की बात के उर्दू वर्जन को किताब की शक्ल दी गई है. इस किताब को नदवा कॉलेज औऱ देवबंद के पुस्तकालयों में भी उपलब्ध कराया जाएगा.

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर मोहम्मद बासित अली ने बताया कि मुसलमानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वास्तविक विचारधारा से परिचित कराने के लिए मन की बात को उर्दू में अनुवाद कराया जा रहा है. भाजपा को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुस्लिमों के बीच नजदीकी बढ़ेगी और 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को इसका फायदा मिलेगा.

राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा मन की बात बांटने का अभियान को चला रहा है. 13 वीं रमजान के दिन किताबों का वितरण शुरू किया जाएगा. कुंवर मोहम्मद बासित अली ने बताया कि बड़ी संख्या में मौलाना टीवी और डिजिटल मीडिया से दूर हैं. वे अभी भी पुस्तकों को ही पढ़ते हैं. ऐसे में मन की बात का उर्दू तर्जुमा प्रधानमंत्री की बात को मौलाना तक पहुंचाने में बहुत मदद करेगा. बासित अली ने बताया कि पार्टी की कोशिश होगी कि बड़े मदरसों और इस्लामी इदारों की लाइब्रेरी में भी यह पुस्तक उपलब्ध करवाई जाए. जिससे विद्यार्थियों तक मन की बात आसानी से पहुंच सकेगी.

पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस को दी 1780 करोड़ रुपये की सौगात, 2024 की चुनावी तैयारियों का किया शंखनाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details