लखनऊ: देश के किसी भी हिस्से में भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने या फिर अधिकृत तौर पर भाजपा का समर्थक बनने के लिए अब एक मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा. 'सरल' नाम के इस मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद उस पर मांगी गई जानकारी भरते ही आप भाजपा के अधिकृत तौर पर समर्थक हो जाते हैं. आप से संबंधित सारी जानकारियां भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में उपलब्ध हो जाती हैं. बाद में यदि आप भाजपा के कार्यकर्ता बनना चाहते हैं तो इसी ऐप में दी गई जानकारियों के मुताबिक आपको सदस्य बना दिया जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी की सोमवार को हुई डेटा संकलन संबंधित बैठक में कार्यकर्ताओं को इस ऐप को डाउनलोड करने की हिदायत दी गई. इसके अतिरिक्त ज्यादा से ज्यादा नए सदस्यों को ऐप के माध्यम से जोड़ने की अपील की गई. 'सरल' ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. जहां से आसानी से इसको डाउनलोड किया जा सकता है.
सोशल मीडिया, आईटी और संगठन की संबंधित बैठक में इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिए गए. संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में यह बैठक भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में हुई. जहां सभी जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और आईटी व सोशल मीडिया सेल के प्रतिनिधि शामिल रहे. सभी को 'सरल' ऐप के संबंध में जरूरी जानकारियां दी गईं. इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस ऐप से जोड़ने की अपील भी की गई.
गूगल प्ले स्टोर से 'सरल' ऐप को डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले भाजपा से जुड़ने के इच्छुक व्यक्ति को अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना पड़ता है. कुछ देर में इस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है. उस ओटीपी को दर्ज करने के बाद आपके सामने मुख्य पेज खुल जाता है. इस मुख्य पेज पर अपने बारे में सभी जानकारियां भरनी होती हैं. 100 प्रतिशत जानकारियां भरने के बाद आप भाजपा के अधिकृत समर्थक हो जाते हैं. बाद में आपको कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी में शामिल करने की कार्यवाही भी की जाती है.
भारतीय जनता पार्टी आपकी यह तमाम जानकारियों का उपयोग समय-समय पर करती रहेगी. इस ऐप पर भाजपा के बड़े नेताओं के भाषण, उनके वीडियो, उनका टेक्स्ट, भाजपा के आगामी कार्यक्रम चुनाव अभियान के संबंधित जरूरी जानकारियां भी उपलब्ध हैं. देशभर में भारतीय जनता पार्टी की गतिविधियों से उनके समर्थक ऐप के माध्यम से आसानी से रूबरू हो सकते हैं. यही नहीं इस ऐप के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी बड़ा डाटा संकलन भी करेगी. यह आंकड़े बाद में भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में लाभान्वित करेंगे. इसके जरिए भाजपा के पास अपने समर्थकों की शिक्षा, उनके शौक, उनके व्यवसाय, उनकी आयु, उनकी जाति, उनके धर्म और उनके संबंध में तमाम गूढ़ जानकारियां उपलब्ध होंगी. भाजपा अपने चुनाव अभियान में इनका उपयोग करेगी. समय-समय पर ऐप के माध्यम से आप जरूरी सलाह भी भाजपा को दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें:सीएम योगी से आनंद महिंद्रा ने की मुलाकात, ग्लोबल इन्वेस्टर्स निवेश पर हुई चर्चा