लोकसभा प्रत्याशियों के नाम पर चुनाव समिति का मंथन समाप्त, पार्लियामेंट बोर्ड लगाएगी मुहर - bjp member
राजधानी में भाजपा मुख्यालय में पार्टी चुनाव समिति कोर कमेटी की बैठक की गई. बैठक में जिताऊ प्रत्याशियों का नाम सुझाया गए हैं. वहीं डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा की तैयारियां बहुत पहले ही शुरु कर दी थीं.
लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी चुनाव समिति कोर कमेटी की महत्वपूर्ण मैराथन बैठक करीब 4 घंटे चलने के बाद समाप्त हो गई. बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बुलाए गए थे. उनसे लोकसभा सीट वार्ड प्रमुख दावेदारों और निवर्तमान सांसद को लेकर चर्चा की गई और उनसे फीडबैक लिया गया. चुनाव समिति और कोर कमेटी की बैठक ने सभी सीटों पर नाम तय करते हुए प्रत्येक सीट में पैनल बनाकर केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड के पास भेजने का फैसला किया. दिल्ली में होने वाली पार्लियामेंट की बोर्ड की बैठक में सांसदों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी.
बैठक में लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र पांडे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ दिनेश शर्मा व प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित तमाम बड़े नेता शामिल हुए. इन नेताओं ने लोकसभा चुनाव के सभी सीटों पर प्रमुख दावेदारों निवर्तमान सांसद के नामों पर चर्चा करते हुए मंथन किया. बैठक में लोकसभा क्षेत्र वार प्रमुख रुप से सामाजिक और जातिय समीकरण देखते हुए यह भी फीडबैक जुटाया गया कि कौन सा प्रत्याशी पार्टी के लिए ज्यादा जीताऊ साबित होगा. इन सारी चीजों को समझते हुए चर्चा की गई और पैनल में प्रमुख दावेदारों के नाम शामिल किए गए. पार्टी सूत्रों का दावा है कि बीजेपी करीब ढाई दर्जन सीटों पर सीटिंग सांसदों के टिकट काटकर नए और जिताऊ उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारेगी.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा में प्रत्याशियों को चयन पार्लियामेंट बोर्ड तय करता है. सपा-बसपा की तरह प्राइवेट कंपनी बीजेपी नहीं है. हम पूरी तैयारी और काफी पहले से चुनाव को लेकर तैयार है. सपा-बसपा गठबंधन कर रहे हैं. उसके पीछे सिर्फ डर है.