लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी की महापौर पद की प्रत्याशी सुषमा खरकवाल का दावा है कि रानी लक्ष्मीबाई वार्ड में विद्यांत कॉलेज के पोलिंग स्टेशन पर उन्होंने एक महिला को फर्जी मतदान करते हुए पकड़ा है. इस बात की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई है. इस मामले में कहा जा रहा है कि महिला के पास वोटिंग करने के लिए आईडी कार्ड नहीं था. वह अपनी पहचान साबित नहीं कर पाई. ऐसे में उसके फर्जी वोटिंग का शक जताया जा रहा है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दीपक सोनकर शैलू ने जोनल निर्वाचन अधिकारी या सक्षम अधिकारी जोन-1 को पत्र लिखकर इस बात की शिकायत की है. उन्होंने शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि 'रानी लक्ष्मीबाई वार्ड पर बूथ संख्या 1324 पर 11:30 बजे फर्जी वोटिंग करवाई जा रही थी. भाजपा की महापौर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल व पार्षद प्रत्याशी दीपक सोनकर ने आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी बिना आईडी कार्ड के ही महिला को वोट डलवा रहे थे. उन्होंने शिकायत की है कि इस बूथ पर मतदान की समीक्षा कराई जाए. समीक्षा के बाद में यह तय किया जाए कि यहां पुनर्मतदान कराया जाए या नहीं.'