लखनऊ :भारतीय जनता पार्टी अपने दो विधान परिषद सदस्यों के टिकट बहुत जल्द घोषित कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक दोनों सीटों में एक दलित और एक ब्राह्मण होने की संभावना है. विधान परिषद की रिक्त दोनों सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. अगले 24 से 36 घंटे में टिकटों की घोषणा की जा सकती है. चर्चा है कि भारतीय जनता पार्टी संगठन से जुड़े दो महत्वपूर्ण और पुराने चेहरों को उसमें जगह मिल सकती है. इस संबंध में अंतिम फैसला पार्टी की कोर कमेटी की मीटिंग में लिया जाएगा. कोर कमेटी की मीटिंग आज होने की संभावना है.
सूत्रों के मुताबिक बैठक में मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, उत्तर प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह के अलावा सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इसी बैठक में एमएलसी पद के दोनों उम्मीदवारों का चयन किया जा सकता है. इसके बाद में नामांकन के लिए चेहरे सामने आ जाएंगे. यह सीटें पिछले दिनों रिक्त हुई थीं. इससे पहले लंबे समय तक से मनोनीत विधान परिषद सदस्यों की सीटें खाली थीं. जिनको मार्च के महीने में भाजपा ने भर दिया था. अब यह सीट खाली हैं, जिनमें चुनाव के आधार पर सदस्य चुने जाएंगे.