उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022 : सीएम योगी ही होंगे भाजपा का चेहरा ! - Bharatiya Janata Party

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा. दरअसल 15 जुलाई को वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी (PM Modi) ने सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यों की जमकर तारीफ की थी. इससे साफ हो गया कि आगामी विधानसभा चुनाव योगी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.

UP Assembly Election 2022
UP Assembly Election 2022

By

Published : Jul 30, 2021, 7:09 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के चेहरे पर लड़ सकती है. राजनीति में कब क्या परिवर्तन हो जाए कोई नहीं जानता. कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी नजर आ रहा है. कुछ दिनों पहले तक जहां लखनऊ से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई थी, संघ के पदाधिकारी से लेकर पार्टी संगठन के अधिकारी तक यूपी दौरे पर पहुंचे थे. अटकलों का बाजार गर्म हो गया था. वहीं अब लगभग तय हो चुका है कि भाजपा सीएम योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. 15 जुलाई को वाराणसी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यों की जमकर तारीफ की. वह योगी की टीम से भी मिले थे. इससे साफ हो गया कि आगामी विधानसभा चुनाव योगी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.

पार्टी संगठन और संघ के अधिकारियों के दौरे के बाद योगी ने दिल्ली जाकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. तब लग रहा था कि पार्टी के अंदरखाने सबकुछ ठीक नहीं है. नेतृत्व परिवर्तन की भी अटकलें लगायी जाने लगीं. लेकिन, इन सभी अटकलों को विराम देते हुए वाराणसी में पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ सरकार के कामों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में राज्य तरक्की के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. इसके बाद तमाम अटकलों पर विराम लग गया.

वाराणसी में नवनिर्मित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी और उनकी टीम से मुलाकात भी की थी. उन्होंने भाजपा विधायकों और कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं को विधानसभा चुनाव से पहले जन-जन तक पहुंचाने के लिए भी कहा.

इसे भी पढ़ें -..तो क्या जनता दरबार में इस रणनीति के सहारे चुनावी वैतरणी पार कर जाएगी भाजपा ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details