उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लुभावने वादों से सजा भाजपा का घोषणापत्र, मुफ्त बस यात्रा, स्कूटी और टैब-फोन का वादा - आम आदमी पार्टी

कई लुभावने वादों के साथ भारतीय जनता पार्टी का घोषणापत्र जारी हो गया, जिसमें मेधावी छात्राओं के लिए स्कूटी तो 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए बसों में फ्री यात्रा, किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली और ऐसी ही कई अन्य योजनाओं के जरिए पार्टी ने युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की है.

bjp mainfesto  lucknow latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  भाजपा का घोषणापत्र  मुफ्त बस यात्रा  स्कूटी और टैब-फोन का वादा  BJP manifesto  BJP manifesto decorated with enticing promises  promise of free bus travel  scooty and tab-phone  भारतीय जनता पार्टी  आम आदमी पार्टी  किसानों के लिए मुफ्त बिजली
bjp mainfesto lucknow latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live भाजपा का घोषणापत्र मुफ्त बस यात्रा स्कूटी और टैब-फोन का वादा BJP manifesto BJP manifesto decorated with enticing promises promise of free bus travel scooty and tab-phone भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी किसानों के लिए मुफ्त बिजली

By

Published : Feb 9, 2022, 7:54 AM IST

लखनऊ: कई लुभावने वादों के साथ भारतीय जनता पार्टी का घोषणापत्र जारी हो गया, जिसमें मेधावी छात्राओं के लिए स्कूटी तो 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए बसों में फ्री यात्रा, किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली और ऐसी ही कई अन्य योजनाओं के जरिए पार्टी ने युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की है. इस तरह के वादों की शुरुआत दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने की थी. जब एक सीमा तक मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी देने का एलान करके आप ने वहां एक बार नहीं, बल्कि दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई. इसके बाद अब उत्तर प्रदेश में भी यह सिलसिला शुरू हो गया है. जिसकी बानगी यूपी भाजपा के घोषणापत्र में देखने को मिली.

घोषणापत्र जारी होने से पहले ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मुफ्त बिजली, छात्राओं को मुफ्त स्कूटी, किसानों के लिए मुफ्त सिंचाई और ऐसी ही कई अन्य घोषणाएं करके प्रदेश में यह नैरेटिव सेट कर दिया था कि फ्री की बात तो करनी ही होगी. इसके बाद अखिलेश यादव ने भी 300 यूनिट तक फ्री बिजली का एलान करके गुब्बारे में और अधिक हवा भरने का काम किया.

लुभावने वादों से सजा भाजपा का घोषणापत्र

आम आदमी पार्टी भले ही उत्तर प्रदेश में ज्यादा आगे न हो, लेकिन फ्री गिफ्ट देने में वो भी पीछे नहीं है. उसने भी बिजली, पानी मुफ्त करने का एलान कर दिया है तो अब भाजपा भी इसी परंपरा को आगे बढ़ रही है. इसके साथ ही भाजपा की ओर से कोरोना काल के दौरान दिए जाने वाले मुफ्त राशन का भी घोषणापत्र में जिक्र किया गया है. योगी और मोदी सरकार की ओर से महीने में दो बार दिए जाने वाले मुफ्त राशन को भाजपा ट्रंप कार्ड मान रही है.

इसे भी पढ़ें - सपा का घोषणापत्र : किसान, महिला और युवाओं को साधने की तैयारी, पढ़ें बड़ी बातें

दो करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के आखिरी दिनों में दावा किया था कि उन्होंने एक करोड़ के करीब टैबलेट और स्मार्टफोन बांटना शुरू कर दिया है. घोषणापत्र में भाजपा ने वादा किया है कि अगले 5 साल में दो करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जाएंगे. समाजवादी पार्टी ने भी अपने घोषणापत्र में लैपटॉप देने का वादा किया है.

मेधावी छात्राओं को स्कूटी का उपहार

भाजपा ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि वह हर साल मेधावी छात्राओं को स्कूटी देंगे. वैसे यह वास्तविक दिखने वाला वादा है. क्योंकि मेधावी छात्राओं की संख्या को सरकार तय करेगी और इसमें कोई बड़ा खर्च नहीं होगा.

60 साल से अधिक उम्र की बुजुर्ग महिलाओं को फ्री बस यात्रा

60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को फ्री बस यात्रा का वादा करके भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं और बुजुर्गों के बीच पैठ बनाने का प्रयास किया है. महिलाओं के लिए यह एक बेहतरीन प्रस्ताव हो सकता है, क्योंकि आमतौर पर बहुत सी महिलाएं अपनी यात्रा इस वजह से टाल देती हैं, क्योंकि उनके पास आने-जाने का खर्च नहीं होता.

किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली

किसानों को नलकूप के लिए मुफ्त बिजली देने की योजना गांव में एक आकर्षित करने वाला वादा हो सकता है. गांव में नलकूप के लिए बिजली मुफ्त मिलने से किसानों का फसल पर होने वाला खर्च घटेगा और इससे किसानों की आय दोगुनी करने के भाजपा के प्रयासों को भी बल मिल सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details