लखनऊ: कई लुभावने वादों के साथ भारतीय जनता पार्टी का घोषणापत्र जारी हो गया, जिसमें मेधावी छात्राओं के लिए स्कूटी तो 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए बसों में फ्री यात्रा, किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली और ऐसी ही कई अन्य योजनाओं के जरिए पार्टी ने युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की है. इस तरह के वादों की शुरुआत दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने की थी. जब एक सीमा तक मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी देने का एलान करके आप ने वहां एक बार नहीं, बल्कि दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई. इसके बाद अब उत्तर प्रदेश में भी यह सिलसिला शुरू हो गया है. जिसकी बानगी यूपी भाजपा के घोषणापत्र में देखने को मिली.
घोषणापत्र जारी होने से पहले ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मुफ्त बिजली, छात्राओं को मुफ्त स्कूटी, किसानों के लिए मुफ्त सिंचाई और ऐसी ही कई अन्य घोषणाएं करके प्रदेश में यह नैरेटिव सेट कर दिया था कि फ्री की बात तो करनी ही होगी. इसके बाद अखिलेश यादव ने भी 300 यूनिट तक फ्री बिजली का एलान करके गुब्बारे में और अधिक हवा भरने का काम किया.
आम आदमी पार्टी भले ही उत्तर प्रदेश में ज्यादा आगे न हो, लेकिन फ्री गिफ्ट देने में वो भी पीछे नहीं है. उसने भी बिजली, पानी मुफ्त करने का एलान कर दिया है तो अब भाजपा भी इसी परंपरा को आगे बढ़ रही है. इसके साथ ही भाजपा की ओर से कोरोना काल के दौरान दिए जाने वाले मुफ्त राशन का भी घोषणापत्र में जिक्र किया गया है. योगी और मोदी सरकार की ओर से महीने में दो बार दिए जाने वाले मुफ्त राशन को भाजपा ट्रंप कार्ड मान रही है.
इसे भी पढ़ें - सपा का घोषणापत्र : किसान, महिला और युवाओं को साधने की तैयारी, पढ़ें बड़ी बातें
दो करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के आखिरी दिनों में दावा किया था कि उन्होंने एक करोड़ के करीब टैबलेट और स्मार्टफोन बांटना शुरू कर दिया है. घोषणापत्र में भाजपा ने वादा किया है कि अगले 5 साल में दो करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जाएंगे. समाजवादी पार्टी ने भी अपने घोषणापत्र में लैपटॉप देने का वादा किया है.