उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा महिला मोर्चा की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत, आज होगा मंथन

विधानसभा चुनाव 2022 (2022 assembly elections) में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए बैठकों का दौर जारी है. रविवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के महिला मोर्चा की दो दिवसीय बैठक और 18 महानगरों में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आगाज कर बीजेपी ने चुनावी शंखनाद का एलान कर दिया है.

रतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की दो दिवसीय बैठक
रतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की दो दिवसीय बैठक

By

Published : Sep 5, 2021, 10:58 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 11:26 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के महिला मोर्चा की दो दिवसीय बैठक रविवार देर शाम शुरू हुई. कार्यसमिति की प्री बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आयोजित की गई, जिसमें कार्यसमिति के एजेंडे पर चर्चा हुई. इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री इंदु बाला गोस्वामी ने की. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के हितों के लिए किए गए कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई है. समीक्षा बैठक में राजनैतिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया.

कार्यसमिति की बैठक सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित जाएगी.बैठक का उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानथी श्रीनिवासन करेंगी. बैठक के समापन सत्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे. इस बैठक के जरिये भाजपा महिला कार्यकर्ताओं की केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के साथ बूथ एवं मंडल इकाइयों से लेकर जिलों तक संगठन को मजबूती देने तथा 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए जिम्मेदारी एवं जवाबदेही तय करेगी.

आज की बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री इंदु बाला गोस्वामी ने पदाधिकारियों में ऊर्जा का प्रसार करते हुए कहा कि न हम बेचारी हैं न हम कमजोर हैं हम सृष्टि की जन्म दात्री हैं. इसलिए हमें मजबूती के साथ संगठन के पक्ष को जनता तक पहुंचाना होगा और उत्तर प्रदेश में दोबारा भारतीय जनता पार्टी को स्थापित करना होगा. समीक्षा बैठक में महिला मोर्चा की प्रदेश व क्षेत्रीय पदाधिकारी मौजूद रही. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय बहादुर पाठक प्रभारी महिला मोर्चा व सह प्रभारी अंजुला माहोर उपस्थित थीं.

इसे भी पढ़ें-BJP के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आगाज: काशी की धरती से CM योगी का चुनावी शंखनाद, विपक्ष पर बरसे

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने 5 सितंबर से 18 महानगरों में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आगाज किया है. सीएम योगी ने रविवार को वाराणसी में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लिया, जहां से उन्होंने चुनावी शंखनाद करते हुए विपक्ष को घेरा. इसके अलावा बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने प्रयागराज तो वहीं, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अयोध्या, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कानपुर और प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल राजधानी लखनऊ में सम्मेलन को संबोधित कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को धार दी.

Last Updated : Sep 6, 2021, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details